Skip to main content

Posts

30 best love quotes in hindi

30 best love quotes in hindi Please share the status on whatsapp and fb if you like the collection 30 best love quotes in hindi

Dard E Dil Shayari

*"बर्बाद कर गए वो ज़िंदगी प्यार के नाम से;* *बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ वफ़ा के नाम से;* *ज़ख़्म ही ज़ख़्म दिए उस ने दवा के नाम से;* *आसमान भी रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से।"* 💞  कर दो  नज़रें  करम मुझ पर,💕💕     मैं तुम पर  ऐतबार कर  लूं,, ,     दीवानी  हूँ तुम्हारी  ऐसी ,     कि दीवानगी की हद को पर कर  जाऊं ,💕💕 💓 इतनी तो कशिश हो       निगाह ऐ शौक में,,  💓 इधर दिल में ख्याल आऐ   उधर वो बेकरार हो जाएं ,, 💞 शायरी की डायरी ✪: तुम्हारी   तलब की हद्द ने ऐसा  जुनून बख्शा,, 🌹🌹 हम  खुद को  भूल बैठे  तुम्हें   याद करते करते..🌹🌹 तुम्हारी  हर एक अदा पर फ़िदा  मेरी-जान होती है..!! रूहानी इश्क़ की शायद यही पहचान होती है.!!🌹🌹 जिंदगी तो बेवफ़ा है, एक दिन ठुकराएगी, मौत महबूबा है, साथ लेकर जायेगी...🤕 मुझे मिला हुआ दुःख किसी को नही मिले और मुझे मिला हुआ सुख सबको मिले🙏              ⛱ये खामोशियाँ अक्सर नाजाय...

50+ Mohabbat Shayari status in Hindi

@🚬🚬यू तारीफ ना किया करो मेरी शायरी की दिल टूट जाता है मेरा...💔👈🏻 🚬🚬जब तुम मेरे दर्द पर वाह-वाह करते हो...😔🤦🏻‍♂ @रिश्ते उन्हीं से बनाओ जो निभाने की औकात रखते है, .. उनसे नहीं जो वक्त मिलने पर आपसे बात करते हैं..!! @🚬🚬सवेरे की रोशनी तेरे साथ से होनी चाहिए ! 🌹🕊 🚬🚬जिन्दगी छोटी हो पर तेरा साथ पूरा चाहिए ! 🌹🕊 @सुनो🙋‍♂ दिल तो करता है कि तुमसे लिपट कर तुम्हें बताऊँ.😘👍 कितनी बेचैनी होती है तुमसे दूर रह कर जीने मे🤕💔 @ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,  तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,   @कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,   कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो Happy Birthday _________😊🎂🍿🍫 @शक करना हमारी फितरत नहीं स्वीटू, .. बस आपसे प्यार बहुत करता हूं..!! @सुनो...👇 तेरी पायल के घुघरूँ बड़े शरारती है  मुझसे बात करने को खन खन बज उठते है.😂😘 @राहों पर नजर,      होंठो पर दुआ रखना 😘 आ जायें आज हम शायद              दरवाजा खुला रखना 😁 @कबूतर आ के यहाँ ...

50 + Rani Sati Dadi Status Hindi me

@ दादी मां करलो मुझे अपने श्रृंगार मे कबुल..                             मुझे बनालो अपने गजरे का फुल                                                     अगर जगह ना‌ मिले मुझे श्रृंगार में                                               तो बनालो‌ मुझे अपने चरणों की धूल.....  🌹जय दादी की🌹 @ 🐅🔱🐅 🌺 ऊं श्री दादी सत्यै नमः🌺 तोल मोल के देवे कोनी,         दादी देवे दिल खोल कर, हाथ पसारने की देर हे भाया,          मावड़ी देवे बिन बोल कर।।           🌸जय दादी की🌸 @ *🙏🙏 प्रात:काल की प्रथम धोक श्री दादी जी के चरणो में 🙏🙏* *दादी जी अपनी कृपा बनाए रखें*  *🙏🙏जय श्री दादी जी की...

50+ Naya Dard Status in Hindi

50+ Whatsapp Dard Status New @ माना की सब कुछ पा लूँगा मैं अपनी ज़िन्दगी में, मगर वो तेरे मेहँदी लगे हाथ मेरे न हो सके @*सजा तो बहुत दी है जिदगी ने ......*   *पर कसुर क्या था मेरा यह नही बताया* @लोग मुझे हराने के लिए अब कोशिशे नहीं साज़िशें करते हैं @कैसे सो पाएँगी वो आँखे, जिन में कोई जाग रहा हो। @रिश्ता तो हम दोनों निभा रहे है, बस फर्क इतना है तुम दिमाग से और हम दिल से @ मत ढूंढ़ा कर मेरी आंखो में इश्क का हिसाब.... तुम्हे चाहने का मैने कभी हिसाब नही किया........ @मैं हु समुन्दरो का मिज़ाज़ इस लिए मुझे कोई गिला नही . लोग हम से आ के मिले मैं किसी से मिला नही .. @खंजर की क्या मज़ाल, कि एक ज़ख्म कर सके, तेरा ही ख्याल था, कि बार-बार घायल हुए है हम.....!! @अजब सी खामोशी हैं मेरे अंदर तेरे जाने के बाद.... मै चीखता हु, चिल्लाता  हु मगर शोर नहीं होता. @अपने किरदार की हिफाज़त, जान से बढ़कर किजियें। क्योंकि इसे ज़िन्दगी के बाद भी याद किया जाता हैं.. @सोच था एक हम ही है जो बिखर गए है दिल लगाने से, मगर हर किसी का यही किस्सा था जब रूबरू हुए जमाने से। @दुपट्टा क्या रख ल...

87+ New Hindi Shayari collection

ज़िंदगी की  जिस राह पे तुम चल पड़े हों... उस राह पर ख़ुशी का ठिकाना नहीं.... और गम का बहाना नहीं..... इस अजनबी दुनिया मैं किसी से दिल न लगाना, 😔 सुना है बिन बुलाये आने वाले बिन बताये ही चले जाते है...! 😢 नम सी हुई आंख मेरी, रंग जगत का देख सूझ बूझ से जो चले,  कहे उसी को नेक।। ..❄️..❄️..☔️..❄️..❄️.. ये सर्द हवा, ये ओस के कतरे.. लगता है... अब दर्द हुआ है जनवरी को दिसम्बर के जाने का...! ..❄️..❄️..☔️..❄️..❄️.. उनके शहर के लोग बताते रहते हैं... हम जैसे तो कई आते जाते रहते हैं... 💔☹️ ----🌹----★💘★---🌹--- हाथ होता तो छुड़ा लेते हम... वो पकड़ बैठे है निगाहों से हमें...🥰 ----🌹----★💘★---🌹--- जिनके चेहरे चाँद जैसे होते है ना यार,  .. उन्हीँ के दिलो मे अक्सर दाग हुआ करते है..!! ना कोई हबीब और ना महबूबा चाय है वो "अम्बर" जिसके प्यार में डूबा😍 #Ambarsariya छोड़ूँ ना मैं चाय चाहे कुछ भी हो जाये चाय की ख़ातिर ये "अम्बर" तुझ जैसी सौ भूल जाये है सर्द का मौसम चाय लगे awesome ये सुरुर चाय का कुछ तो कर दिखायेगा इस ज़मीं के कीड़े को "अम्बर" तक ले जा...