30 best love quotes in hindi Please share the status on whatsapp and fb if you like the collection 30 best love quotes in hindi
जितना तुम्हारा दीदार होता है , मुझे तुमसे इश्क़ उतनी बार होता है। @छू लेते हैं तेरे एहसास को बंद आँखों से भी..., तुझे महसूस करने के लिए तू सामने हो ये ज़रूरी नही..! @कभी तो अपनी शायरियों से ये साबित कर दो, कि मौहब्बत तुम भी हम से लाजवाब और बेइंतहा करते हो!! @मेरे दिल में आ बसे हो तुम.....!! आखिर देखा क्या है इस वीराने में तुमने...... @तलब ऐसी कि सांसों में समा लूं तुझे, किस्मत ऐसी कि देखने को मोहताज हूं तुझे @कभी तो अपनी शायरियों से ये साबित कर दो.. कि मौहब्बत तुम भी हम से लाजवाब और बेइंतहा करते हो... @सिर्फ "सुकून" ढूंढ़िए "जरूरत" तो कभी "खत्म" नही होगी..!! @तलब ऐसी कि सांसों में समा लूं तुझे, किस्मत ऐसी कि देखने को मोहताज हूं तुझे @क्या फर्क पड़ता हैं असल मे हम कैसे हैं जिसने जैसी राय बना ली, उसके लिए तो वैसे हैं... @काफी करीब आके लोगों को दूर जाते देखा है.. इसीलिए अब किसी की नजदीकी असर नही करती..!! @कभी खुशहाल, कभी उदास, कभी जीत तो कभी हार होगी, यह जिंदगी की सड़क है धीरे-धीरे पार होगी.। @चले आया करो... ओ...