Skip to main content

30 best love quotes in hindi

30 best love quotes in hindi Please share the status on whatsapp and fb if you like the collection 30 best love quotes in hindi

50+ Naya Dard Status in Hindi

50+ Whatsapp Dard Status New
@ माना की सब कुछ पा लूँगा मैं अपनी ज़िन्दगी में,
मगर वो तेरे मेहँदी लगे हाथ मेरे न हो सके


@*सजा तो बहुत दी है जिदगी ने ......*
  *पर कसुर क्या था मेरा यह नही बताया*

@लोग मुझे हराने के लिए
अब कोशिशे नहीं साज़िशें करते हैं

@कैसे सो पाएँगी वो आँखे,
जिन में कोई जाग रहा हो।

@रिश्ता तो हम दोनों निभा रहे है,
बस फर्क इतना है तुम दिमाग से और हम दिल से

@ मत ढूंढ़ा कर मेरी आंखो में इश्क का हिसाब....
तुम्हे चाहने का मैने कभी हिसाब नही किया........

@मैं हु समुन्दरो का मिज़ाज़ इस लिए मुझे कोई गिला नही .
लोग हम से आ के मिले मैं किसी से मिला नही ..

@खंजर की क्या मज़ाल, कि एक ज़ख्म कर सके,
तेरा ही ख्याल था, कि बार-बार घायल हुए है हम.....!!

@अजब सी खामोशी हैं मेरे अंदर तेरे जाने के बाद....
मै चीखता हु, चिल्लाता  हु मगर शोर नहीं होता.

@अपने किरदार की हिफाज़त, जान से बढ़कर किजियें।
क्योंकि इसे ज़िन्दगी के बाद भी याद किया जाता हैं..

@सोच था एक हम ही है जो बिखर गए है दिल लगाने से,
मगर हर किसी का यही किस्सा था जब रूबरू हुए जमाने से।
@दुपट्टा क्या रख लिया सर पर 
वो  दुल्हन सी नज़र आने लगी 
उनकी तो अदा होगी 
अपनी जान जाने लगी

@शरीफ थे तो नहीं बोले
अगर थोड़े भी बेशर्म होते बराबर की टक्कर देते

@ अंदाज शायराना बेशक है हमारा भी,
लेकिन हर दफा टूटने की आवाज हो,वो आईना भी नहीं है हम !

@🌹तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गयी........
कुछ भी न था मेरे पास , फिर ज़िन्दगी से मुलाकात हो गयी........✍🏻

@हर मोड़ पे मिल जाते हैं मुझे सांप अक्सर,
कहाँ तक है हद-ए-आस्तीन खुदा जाने।

@ होंठो ने तेरा  ज़िक्र न किया पर  मेरी आंखे तुझे  पैग़ाम देती है
हम दुनियाँ' से तुझे  छुपाएँ  कैसे मेरी हर शायरी  तेरा ही नाम लेती है

@ इस शक की वजह से ना जाने कितने रिश्ते टूटे,
कभी ज़िन्दगी हमसे रूठी, कभी हम ज़िन्दगी से रूठे.

@ वक़्त होता ही है बदलने के लिए
ठहरते तो बस ..........लम्हें है|

@लहरो को खामोश देखकर ये ना समझना की समंदर मे रवानी नही है…. हम जब भी उठेगे तूफान बनकर उठेगे…. बस उठने की अभी ठानी नही है......


@ वो समझाते रहे इशारों में सब कुछ,
हम थे कि उनकी खामोशियों पे खफा हो बैठे!!

@*हसरतों के सिक्के लिए, उजाले ख़रीदने निकले थे हम!!*
*उम्र की पहली गली में ही ज़िम्मेदारियों ने लूट लिया...*

@ "इश्क मे बागी होना आम बात है ,
इश्क ए जाम पीना  और बात है ,
इश्क मे पडना ही कुछ और बात है ,
मंजिल तक साथ चले तो और बात है !!


@ना चाय लेते है,,ना काफी लेते है......
हम तेरे  इश्क के मरीज है,,सुबह उठते ही तेरा नाम लेते है.....

@ वो शमां जिसे आंधी_बुझा ना सके और      बनो_वह_चेहरा जिसे जमाना_मिटा ना सके


@ अनुभव की भट्टी में तप कर जो जलते है,
दुनिया के बाजार में वही सिक्के चलते है 


@तुम ख़ास हो इसलिए लड़ते हैं तुमसे,
अजनबी होते तो हंसकर जाने देते....!!❤

@ हल्के में मत ले साँवले रंग को ग़ालिब,,
मैनें यहाँ दूध से ज्यादा चाय के दीवाने देखे हैं.।।


@ सुकून ज़िन्दगी में बस इतना ही काफी है ,,,,
हम अक्सर मुस्कुरा देते हैं,,,उन्हें महसूस करके

@तेरी आजमाइश के आगे मेरी ख्वाइसे कहा टिकती है
ऐ जिंदगी तु इतनी सख्ती क्यु बरतती है !

@छोड़ तो सकता हूँ मगर छोड़ नहीं पाता उसे, 
वो शख्स मेरी बिगड़ी हुई आदत की तरह है।

@ लफ्जों की बनावट मुझे नहीं आती
तू बहोत प्यारा लगता  सीधी सी बात है


@साँसों की तरह तुम भी शामिल हो मुझ में,
रहते भी साथ हो और ठहरते भी नहीं।

@इस दुनिया में अजनबी बनकर रहना ठीक है,लोग बहुत तकलीफ देते हैं अपना बनाकर

50+ Whatsapp Dard Status New for your timeline
@हमने संभाले दर्द सारे ..
और तुमसे एक हम ना संभाले गये...

@ यार लौट आ ना तू मेरे दिल का करार बनकर
रह गई है जिन्दगी सिर्फ तेरा इंतजार बनकर🐿


@ और भी चाहत की लौ तेज हुई ..
जब भी चाहा कि वो कम याद आये...

@ख्वाबों के शहर में ख्वाब सहारा ढूंढते हैं,,,                                             तैरते हैं जो आँखों में सपने वो किनारा ढूंढते हैं...!!

@तुम अपने दरवाज़े पे लिखवा क्यों नही देती,

हमारे यहाँ सभी प्रकार के दिल दुखाये जाते हैं..

@रुक जाती है यादें आज भी वहाँ,
तेरे साथ बिताये थे जिंदगी के चंद लम्हे जहाँ,


 जिसके जाने से जान जाती थी ,
हमने उसका जाना भी देखा है,


बहुत चाहा तुम्हे और चाहते रहेंगे,
पर तेरे चर्चों ने मुझे तोडकर रख दिया,


दिल को  तुम्ही मंजूर 
तेरे सिवा कुछ भी नही हुजूर ...


मुझसे पहले भी उसका कोई था,
मेरे बाद भी उसका कोई है,


 ऊंगलियाँ आज भी इस सोच में गुम है,
उसने नये हाथ को कैसे थामा होगा,


गुमराह करते तो हम भी आरजू होते किसी की,
खता यही हुयी कि दिल खोल कर  सामने रख दिया,


सर में दर्द का बहाना करके ,
हम  रोते है टूट कर तेरी यादों मे,


ना जाने कैसे परखता है मुझे मेरा खुदा,
इम्तिहान भी सख्त लेता है और मुझे हारने भी नहीं देता,

बिछडते वक्त इतना तो सोचा होता ,
सर्दियों में जख्म जल्दी नहीं भरते,


*हसने की जुस्तजू में दबाया जो दर्द को*

*आंसू हमारी आंख में पत्थर के हो गए*

*किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे*

*किसी को रुला कर हंसे तो क्या हंसे*


*मुहब्ब्त की ज़ुबान जानवर भी समझते हैं* 

इनसान क्यो नही समझते
[ये ज़िन्दगी इतनी आसान नहीं

कई साल जीना पड़ता है एक बार मरने के लिए

Enjoy new 50+ Whatsapp Dard Status New

Comments

Popular posts from this blog

50+ Health Tips in Hindi

50+ Health Tips in Hindi  H

50 + Whatsapp Hindi Positive Thoughts Status

Whatsapp Hindi Positive Thoughts Status in hindi सौ गुना बढ़ जाती है खूबसूरती, महज़ मुस्कराने से, फिर भी बाज नही आते लोग, मुँह फुलाने से...

30 best love quotes in hindi

30 best love quotes in hindi Please share the status on whatsapp and fb if you like the collection 30 best love quotes in hindi