30 best love quotes in hindi Please share the status on whatsapp and fb if you like the collection 30 best love quotes in hindi
Best Ever WhatsApp Status in hindi english
*आसान तो कुछ भी नहीं है*
*इस संसार में..*
*एक साँस लेने के लिए भी,* *पहली साँस छोड़नी पड़ती*
*है...*
*"वो" हाल भी ना पूछ सके..."हमे"..."बे-हाल" देख कर......*
:
*"हम" हाल भी..."ना" बता सके... उसे "खुश-हाल" देख कर.......💔*🅰💲⛎
*💕साँसे है, धड़कने भी है... बस दिल तुम्हे दे बैठi हूँ...*
*अजीब से दोराहे पर हूँ... जिन्दा हूँ, पर तुम पर मर बैठi हूँ..!!*❤
*मेरा इश्क बड़ा नाज़ुक है इसे सहेज के रखना...,*
*इसे उंगलियों से मत पकड़ना... हथेलियों पे रखना....
DP
बदला नही हूँ मै मेरी भी कुछ कहानी है
बुरा बन गया हूँ मै कुछ अपनो की मेहरबानी है।
एक टुकड़ा बादल, .....एक आंगन बरसात,,,,
दिल की यही ख्वाहिश, के भीगूँ तेरे साथ !!
क्या बताऊँ उसके साथ वक्त गुजारा बहुत है ।मेरे दिल का कातिल ही सही पर प्यारा बहुत है।।।
जो मिला मुसाफ़िर वो रास्ते बदल डाले
दो क़दम पे थी मंज़िल फ़ासले बदल डाले
आसमाँ को छूने की कूवतें जो रखता था
आज है वो बिखरा सा हौंसले बदल डाले
शान से मैं चलता था कोई शाह कि तरह
आ गया हूँ दर दर पे क़ाफ़िले बदल डाले
फूल बनके वो हमको दे गया चुभन इतनी
काँटों से है दोस्ती अब आसरे बदल डाले
इश्क़ ही ख़ुदा है सुन के थी आरज़ू आई
ख़ूब तुम ख़ुदा निकले वाक़िये बदल डाले...!
हम तो बेजान चीजो से भी वफा करते है..
*तुझ मे तो फिर भी मेरी जान बसी है*!!
तू नहीं तो ज़िंदगी में और क्या रह जायेगा,
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जायेगा,
आँखें ताजा मंजरों में खो तो जायेंगी मगर,
दिल पुराने मौसमों को ढूंढ़ता रह जायेगा।
प्यार तो ❤दिल से होना चाहिये…. किस्मत ~ का क्या है… वो तो कभी भी बदल सकती है….🌹🌹
ऐ दिल जरा धीरे से धडकना कहीं चोट ना लग जाये उसे जो इस दिल में रहता है🌹🌹
रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ायल
जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है
जला है जिस्म जहाँ दिल भी जल गया होगा
कुरेदते हो जो अब राख जुस्तजू क्या है
रूह का सकून है इश्क.
शर्त है..
सही इंसान से हो..❤
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में
दर्द हो तो समझ लेना मोहब्बत अभी बाकी है🌹🌹
शराब🥃🍺 से लिवर जरुर खराब होता है
लेकिन ♥️दिल साफ रहता है..😃😝😉
"सुन लेने से"
कितने सारे सवाल सुलझ जाते हैं,
"सुना देने से"
हम फिर से वही उलझ जाते हैं!
🍀 शुभ प्रभात ☘
एक टुकड़ा बादल, .....एक आंगन बरसात,,,,
दिल की यही ख्वाहिश, के भीगूँ तेरे साथ !!
वो आंखो मे काजल फंसाती है
फिर उसकी आँखे मुझे फंसाती है ...!!
बयां से परे है तेरे खयाल का सुकूं.....😊
💕बस तुम ही तुम बिखरे हो 💕
मेरी रूह से.. मेरी सांस तक 💕
भीगी भीगी सड़को पे मैं तेरा इंतज़ार करू।।
💕दबी दबी मध्दम सी साँसो में तेरा नाम.....
हर एक साँस और साँस के बाद तेरा नाम....💕
इश्क़ लिखने को इश्क़ होना बहुत जरूरी है,
जहर का स्वाद बिना पिए कोई कैसे बताएगा ।
वो कही भी गया तो बस मेरे पास आया....
वो कही भी गया तो बस मेरे पास आया....
बस एक यही खासियत हैं मेरे यार की।।❤️a❤️
इस कदर समाये हैं आप रूह में की चादर में, की रूह निकले तो आप निकले और आप निकले तोह रूह।।🥰🥰
बे-ज़ान आईने का दखल ग़वाऱा नही मुझे,
मैं खुद को तेरी आँखों में देखना चाहता हुँ..!!
लो हम आंखों पर हाथ रखते हैं 💕
तुम अचानक कहीं से चले आओ 💕
भरी महफिल में
पूछा गया....ईश्क क्या है...
लोग किताबों में
ढूंदने लगे.....💕💕
और हमारी नजर
तुम पर जा टिकी..
जितना तुम्हे चाहा कभी किसी को सोचा भी नही,
जितनी मोहब्बत आप से है किसी और से हुई ही नही।
तू वाकिफ़ नहीं....... मेरी दीवानगी से...
ज़िद्द पर आऊँ तो ख़ुदा भी ढूँढ लूँ...!!!
तिनका सा मै और समुन्दर सा इश्क़।
डूबने का डर और डूबना ही इश्क़।
गहरे पानी में;
किसी नाव की तरह...!!
तू ज़रूरी हैं मुझे;
कड़ी धूप में...!!
सुनहरी छांव की तरह;
कई बार तो मैं..तुम्हारा__वो
खत़ भी पढ़ लेता हू__जो
तुम अपने मन में लिखकर
फ़ाड़ देती हो___!♥️😘♥️
हम तराश देंगे तुमको इस कदर लफ्जों के दरमियां ....
की हमारी शायरी में सिर्फ, तुम्हारा ही किस्सा होगा...!
बात इतनी सी हैं कि,
अब बात नही होती।।
सावरे से बावरे से तुम हो!!💞
वादों का क्या हुआ!!🤝
हर आहट पर साँसें लेने लगता है,
इंतज़ार भी भला कभी मरता है !!🌹🌹
तेरी महफिल मे किस्मत आजमा कर हम भी देखेंगें,
घड़ी भर को तेरे नजदीक आकर हम भी देखेंगे !!
तेरे बिना जीना मुश्किल है...!
तुझे बताना और भी मुश्किल है...!!!
तेरी साँसों की खुशबू से "मेरे एहसास" महके हैं,
तेरे लबों की गरमी से दिल के तार दहके हैं,
मै तुझमे हूँ, तू मुझमे है
ये एहसास है कैसा ,,,
तेरी नज़रों से घायल,,,मेरे जज़्बात बहके है ..!!!
तुझे जीत कर पाने का
हुनर आज भी रखते है हम
मगर
तुझसे हार कर तेरे इश्क में
जीने का मज़ा हीं कुछ और है ।
गज़ब की दीवानगी है
तुम्हारी मुहब्बत में
तुम हमारे नहीं फिर भी
हम तुम्हारे हो गयें ।
शायद कायनात भी है गुलाम तुम्हारी,
तभी तो हर बदलता मौसम
लिए आता है खुशबू तुम्हारी..!!!
तिनका सा मै और बारिश सा तेरा इश्क़।
डूबने का डर और डूबना ही इश्क़ है..।
"तेरे होने का जिसमें किस्सा हैं,
वही मेरी जिंदगी का..,बेहतरीन हिस्सा है।
बडे #मखमली #अन्दाज हैं उसके,,,,,,,
मेरा #नाम भी उसके #मुँह से #शायरी लगता है,,,,!!!
न जाने क्यों आज भी लगता हैं:
के फ़िर आवाज़ लगाओगे तुम:
🍁कया खुब कतल का
तरीका तूने इजाद किया...
मर जाऊँ हिचकियों से ही
इस कदर तूने याद किया.... 🍁
यूं ही नहीं;
हम आप के लिये तड़पते हैं...!!
एक आप ही हैं;
जो हर सांस के साथ...!!
इस दिल में धड़कते हैं;
🌹मोहब्बत में पनाह अब किसे चाहिए
तुमसे तो वैसे भी बेपनाह इश्क है... 🌹
बेपनाह इश्क़ हैं या कोई ज़िद हैं इश्क़ में तुम्हारी।।
कोई ख्वाब होता जी लेते तुम बिन,,,,,,,,💏🌹
साँसों की डोर हो कैसे जिएंगे तुम बिन,,,,,,
हम तो तुम्हारी हिचकियों के लिए पानी होना चाहते हैं।
तु वक्त की फिकर करना छोड़
ऐसे लम्हे जिंदगी में आते जाते रहेंगे
यह अल्फाज है
टूटे दिल जुड़ जाएंगे
यह मुरझाए चेहरे फिर से खिल जाएंगे
तू जानता नही की किस हद तक तुझे चाहते हैं हम।।💞🥂
काश के, तेरा सवाल होता
'सुकून' क्या है..?
और हम मुस्कुरा के तेरे दिल पे "सर" रख देते....!!💞
तुम__देखते रहना मुझे.....💕
यूँ ही आँखें भर भर के .....
हम_दिवाने हुए जा रहे हैं ...
तेरे इस_____ अंदाज से ....💕
मैं हूँ ना तुम्हारी ही ..हर धड़कन में ..
तो फिर बार बार जेहन में ...तलाशते क्यूँ हो..
अपनी अपनी नजर है किसको क्या चाहिए,
किसी को दौलत तलब है, मुझे तेरी तलाश है।
मैं तुम्हारी चुप में..
छुपी हज़ार बात हूँ !
होठों की मुस्कान में...
दबी-दबी हँसी हूँ !
कानों में घुलता
मद्धम-मद्धम सुर हूँ !
मैं जो हूँ, जितना हूँ.....
वो बस तुम हूँ....💝
तुम में हूँ....💝
पल भर की बातें
और फिर महीने भर की दूरी
आदत भी तुम्हारी
तनख्वाह सी हो गयी है।।
तेरे दीदार का नशा भी अजीब हैं .. ❣
तु ना दिखे तो दिल तडपता हैं .. ❣
और तु दिखे हैं तो नशा और चढता हैं❣
जिंदगी जब भी तेरी बाहों में लाती है हमे,
यह ज़मीन चाँद से भी बेहतर नज़र आती है हमे।
जमाने भर के लोग लगे थे
हमें अपना बनाने में,,
वो मगरूर नज़र भर देख कर ही
अपना दीवाना बना गए...
मेरी मोहब्बत की ना सही,
मेरे सलिके की तो दाद दे,
रोज़ तेरा ज़िक्र करता हूँ,
बगैर तेरा नाम लिये.....✍️
मुझसे ज्यादा मेरे लफ़्ज़
तुम पर मरते हैं..........💖
जब भी निकलते हैं
जिक्र तेरा ही होता है......💖
तुम्हारी बदनामी का डर है वरना कुछ ऐसा
लिख जाऊँ कि तेरी ख़ामोशी चीख उठे..!!
इश्क़ हो रहा है
उनसे
क्या किया जाए
रोके
अपने आपको
या
होने दिया जाए...
कुछ रिश्ते बहुत रूहानी होते है..
अपनेपन का शोर मचाया नही करते..
❤️❣️मैं एक आह भरुँ,और तुम बेचैन हो जाओ..
मोहब्बत का वो मकाम चाहिये मुझे......❤️❣️
एक तुझ पर ही तो
जान से ज्यादा भरोसा है,
वरना दिल जैसी कीमती चीज
कौन किसे देता है🌹💝
मेरी एक सुलझी सी ग़ज़ल का
एक उलझा सा मुखड़ा वो।
💕अधूरा मैं...💕
💕...और ...💕
💕...तलाश ...💕
💕सिर्फ़ आपकी..♥️💕
उलझा हुआ सा समझती हो मुझे...
उलझा हुआ सा मुझमें, कोई दूसरा भी है...
यू ही नहीं चाहते हैं ,, हम तुम्हें " जनाब "...!!
मेरा एक हिस्सा है ,,जो तुझमें बसता है ..
मसला दिल का होता
तो सुलझा भी लेते
बात ये है कि कोई
रूह में उतर गया है...
सजा ये है कि बंजर जमीन हूँ मैं...और
जुल्म ये है कि बारिशों से इश्क़ हो गया.
इश्क़ की दास्ताँ का ..एक ज़िंदा किरदार बन जाऊँ...
ज़िक्र जब भी तुम्हारा हो ...बयाँ मै हो जाऊँ..
एक चेहरा मेरी आंखों में आबाद हो गया,
उसे इतना पढ़ा ,कि वो मुझे याद हो गया ।
💕तेरे इश्क़ का रोग उतरता ही नहीं💕
💕हज़ारों हकीमों ने कर ली तौबा मुझ से💕
जिसके लिए लिखी ग़ज़ल उसने जान लिया,
दीवाना था अक्षरों का हर अक्षर पहचान लिया !!
न तुमने कोई कसमें दी,
न मैंने कोई वायदा किया |
मगर दोनों के दरमियाँ,
अनकहा सा ऐतबार छुपा है💗💗😍
ना छूने में , ना देखने में , ना गुफ्तगू में है
सारा लुत्फ़ सिर्फ तुम्हें ऐसे सोचने में है !!
सुना है बारिश में दुआ
क़बूल होती है, अगर हो
इज्जाजत तो मांग लू तुम्हे..?
मोहब्बत भरी ये निगाहें हमारी..!
जिधर देखते हैं उधर तुम ही तुम हो..!!
मुकद्दर में लिखी कोई बात हो तुम;
जैसे तकदीर में लिखा कोई ख्वाब हो तुम...!!
करके प्यार तुम्हें ये महसूस हुआ;
जैसे सदियों से मेरे साथ हो तुम...!!
मसरूफ हो तुम भी,
मसरूफ है हम भी,
तुम्हें खुद से फ़ुरसत नहीं,
और हमे तुम से फुर्सत नहीं,
नहीं चाहिए अब साथ तुम्हरा,
बस रूह मेरी करदे रिहा एक दफा।।
देखना अकेले में होगी उनको हमारी कदर,
अभी तो बहुत लोग हैं उनके पास दिल लगाने के लिए।।
आज के दिन की हमारी यही जीत है,
के किसी ने तुम्हारा नाम लिया और हमने मुड़के भी न देखा।।
जब जिस्म से रूह निकल सकती है,
तोह दिल से वो क्यों नहीं।।
वो इश्क़ ही था न जो मुझसे किया था??
या नशा था जो यूँ ही उतर गया।।।
अब हम तेरे साथ भी रहे तो तन्हा हो जाएंगे।।
मुझे तन्हाई की आदत है मेरी बात छोड़ो,
ये लीजिये आपका घर आ गया मेरा हाथ छोड़ो।
हमे भी फिर कोई मिल जाएगा ख्याल रखने को,
तुम्हे भी एक रोज किसी की बाहों में समाना होगा,
तुम भी चाँदनी रात में सुनाया करना किस्से उसे हमारे,
मेरी भी दास्ताँ सुनने के लिए एक जमाना होगा।।
खुद पर गुरूर करना जायज़ है मेरा,
एक दौर में तुमारी मोहब्बत रहा हूँ मैं।।
सुना है मेरी वफाओं पर तुम्हे शक है,
तोह सुनो तुम कुछ दिन गुजार के देख लो।।
Comments
Post a Comment