30 best love quotes in hindi Please share the status on whatsapp and fb if you like the collection 30 best love quotes in hindi
Whatsapp Hindi Positive Thoughts Status in hindi
सौ गुना बढ़ जाती है खूबसूरती,
महज़ मुस्कराने से,
फिर भी बाज नही आते लोग,
......................................................
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है ,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये...
.......................................................
श्रेय मिले न मिले,
अपना श्रेष्ठ देना कभी बंद न करें,
आशा चाहे कितनी भी कम हो,
निराशा से बेहतर होती है...
.......................................................
अपनी मंज़िल पे पहुँचना भी खड़े रहना भी
कितना मुश्किल है बड़े हो के बड़े रहना भी।
............................................................
" सीख नहीं पा रहा हूँ मीठे झूठ बोलने का हुनर,
कड़वे सच से हमसे न जाने कितने लोग रूठ गये।
.............................................................
चिंताएं तेरी बेवजह है परिंदे,जिसने पंख दिए है,
वो उड़ने को आसमान भी देगा....
..............................................................
कयो घबराता है ऐ दिल दुखी होने से,
इस जहान में जिंदगी शुरू ही होती है रोने से।
...............................................................
दुआओं का कोई रंग नहीं होता,
लेकिन जब ये रंग लाती हैं
तो ज़िंदगी रंगों से भर जाती है।
................................................................
पाना चाहते हैं जो कल कुछ अपनी जिन्दगी में,
उनके करने के लिए बस आज होता है।
लगा देते हैं जी-जान उसे पाने के लिए,
उनकी इसी अदा में तो सफलता का राज होता है।
................................................................
किसी के बारे में, उसके शानदार कपड़े और
बढ़िया कार देखकर, राय कायम मत कीजिए।
हमारे महान गणित और विज्ञान के शिक्षक
स्कूटर पर ही आया जाया करते थे !!
.............................................................
धनवान होना गलत नहीं है ,
बल्कि......."सिर्फ धनवान होना गलत है"
.............................................................
आइए ज़िंदगी को पकड़ें,
इससे पहले कि, जिंदगी हमें पकड़ ले।
..............................................................
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता,
जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों।
....................................................................
वो दोस्त ही क्या,
जिसके रहते आप बुरे राह में भटक जाय।
दोस्त तो वो नगीना है,
जिसकी रोशनी में कोई गम भी कभी नजर न आये।
....................................................................
मैं एक छोटी पेंसिल के समान हूँ जो ईश्वर के हाथ में है जो इस संसार को प्रेम का सन्देश भेज रहा हूँ।
...................................................................
ए मेरे दाता,
न बना सको जो मुझे पेंसिल,
किसी के जीवन के लिए खुशियाँ लिखने की।
तो कम से कम एक रबड़ तो बना ही देना,
जो कर सके दूर गम सब दुःखियों के।
.....................................................................
मैं ‘किसी से’ बेहतर करूं क्या फर्क पड़ता है।
मैं ‘किसी का’ बेहतर करूं बहुत फर्क पड़ता है।
.................................................................
तुलना के खेल में मत उलझो...
क्योंकि इस खेल का कहीं कोई अंत नही।
जहाँ तुलना की शुरुआत होती है...
वही से "आनंद"और अपनापन खत्म होता है।
..................................................................
तूफानों से आँख मिलाओ, शैलाबों पर वार करो।
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैरकर दरिया पार करो।
...................................................................
कुछ इस तरह से बदल रहा है रिश्तों का नज़ारा,
किसी अपने को सच बोल दो तो ख़त्म हो जाता है "भाईचारा"....
..............................................................
"जहाँ रहो खुश रहो,
वरना वहाँ रहो, जहाँ खुश रहो!!😊"
..............................................................
दुनिया सिर्फ नतीजों को इनाम देती है,
कोशिशों को नही...
..............................................................
जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।
..........................................................
अपनी कमजोरी उन्हें ही बताये
जो हर हाल में मजबूती से
आपके साथ खड़े हो।
क्यूंकि रिश्ता हो या मोबाइल
नेटवर्क न हो तो लोग गेम खेलने लगते है।
..........................................................
जिसकी सोच में आत्मविश्वास की महक है
जिसके इरादों में हौसले की मिठास है।
और जिसकी नीयत में सच्चाई का स्वाद है
उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ " गुलाब " है।
..............................................................
खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
लेकिन अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते है।
.............................................................
सफल वही है
जो अपने दुश्मनों पर नही
अपनी इच्छाओं पर विजय पा लेता है
.............................................................
अगर ज़िन्दगी में कुछ बुरा हो तो सब्र रखना,
क्योंकि रोने के बाद हसने का मजा कुछ और आता है।
.............................................................
माँ बाप के पास बैठने के
दो प्रमुख फायदे ये है कि,
आप कभी बड़े नही होते और
माँ बाप बाप कभी बूढ़े नही होते।
.............................................................
कहीं पर पहुंचने के लिए
कहीं से निकलना बहुत जरुरी होता है।
.............................................................
माता-पिता भले ही अनपढ़ क्यो ना हो,
लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा और संस्कार
देने की जो क्षमता उनमे है
वो दुनिया के किसी स्कुल मे नहीं।
..............................................................
तुम हकीकत को लिए बैठे हो तो बैठे रहो,
ये जमाना है इसे हर दिन फसानें चाहिए...
..............................................................
प्रेम और भविष्य के चुनाव में
स्त्री सदैव भविष्य चुनती है।
..............................................................
चुपके से सिसकिया भरी चल दिया काम पर
मर्द था, उसे रोने की इजाजत नही थी।
..............................................................
जिनका खुदका वजूद होता है,
उन्हें अपनी मजबूती के लिए
किसी पद की जरूरत नही होती।
..............................................................
नतीजे की कोई परवाह नही मुझे
लेकिन प्रयासों का अपना ही मजा है।
..............................................................
इंसान तब समझदार नही होता
जब वह बड़ी बड़ी बातें करता है।
बल्कि वह तब समझदार होता है
जब छोटी छोटी बातें समझने लगता है।
..............................................................
अगर तुम एक खुशहाल जीवन जीना चाहते हो,
तो अपने आप को अपने उद्देश्य से बांध लो
ना कि लोगो से।
..............................................................
ख्वाब जिनके ऊंचे और मस्त होते है
इम्तिहान भी उन्ही के जबरदस्त होते है।
..............................................................
कागज अपनी किस्मत से उड़ता है
लेकिन पतंग अपनी काबिलियत से उड़ती है।
किस्मत साथ दे या ना दे
काबिलियत जरूर साथ देती है।
इसलिए काबिल बनो।
..............................................................
जिस दिन आपने ये परवाह करनी छोड़ दी
कि लोग आपके बारे में क्या सोचते है।
समझो उस दिन से आपने ज़िन्दगी का आनंद लेना शुरू कर दिया।
.........................................................
.
अगर आप सचमुच सफल होना चाहते है
तो उन कर्मो की आदत डालिये
जिन्हें असफल लोग करना नही चाहते।
..............................................................
जब तक तू लक्ष्य को देख नही सकता
तब तक तू लक्ष्य को भेद नही सकता।
जब तुझे लक्ष्य नजर आने लगेंगे
तभी तेरे लक्ष्य पर निशाने लगेंगे।
..............................................................
भरोसा और आशीर्वाद कभी दिखाई नहीं देते,
लेकिन "असंभव" को "संभव" बना देते है।
..............................................................
न किस्सों में है और न किस्तों में है,
जिंदगी की ख़ूबसूरती तो सच्चे रिश्तों में है।😊
..............................................................
मरने के लिए बहुत रास्ते है
पर जन्म लेने के लिए सिर्फ माँ।
..............................................................
ये जो छोटे होते है ना
दुकानों,होटलों और वर्कशॉप पर
दरअसल ये अपने घर के बड़े होते है।
..............................................................
ये ना सोचो कि मुझसे नही हो पायेगा,
बल्कि ये सोचो कि मेरे अलावा कौन कर पायेगा।
..............................................................
खैर जाने दो जो बीत गया उसका मलाल कैसा,
खैर जाने दो जो आया नही उसका सवाल कैसा।
..............................................................
यदि आप 10000 बार भी असफल हुए है,
तो एक बार और कोशिश करे।
..............................................................
आज भी हारी हुई बाज़ी खेलना पसंद है हमें,
क्योंकि हम तकदीर से ज्यादा खुद पे भरोसा करते है।
..............................................................
ज़िन्दगी में अगर कामयाब होने चाहते हो,
तो खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो,
कि आपको किसी की बुराई का वक्त ही ना मिले।
..............................................................
अपने अंदर से अहंकार को
निकालकर स्वयं को हल्का किजिये,
क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है।
..............................................................
बुराई भी तो जरूरी है छोटे
हर रोज तारीफ मिलेगी तो आगे नही बढ़ पायेगा।
..............................................................
छोटी छोटी खुशियां ही तो जीने का सहारा बनती है।
ख्वाहिशो का क्या है वो तो पल पल बदलती है।
..............................................................
मुझे शौहरत कितनी भी मिले मैं हसरते नहीं रखता,
मैं सब भूल जाता हूँ पर दिल में नफरतें नहीं रखता।
..............................................................
अगर बनाना है वजूद तो हक़ीक़त में बनाओ,
ज़िन्दगी कभी ख़्वाबों में गुजारी नहीं जाती।
..............................................................
कुछ चीजे नजदीक जाने पर बगैर मांगे मिल जाती है, जैसे बर्फ के पास शीतलता,अग्नि के पास गरमाहट और गुलाब के पास सुगंध। फिर भगवान् से मांगने की बजाये निकटता बनाइये सब कुछ अपने आप मिलना शुरू हो जायेगा।
..............................................................
"समस्या" आने पर न्याय नहीं समाधान होना चाहिये, क्योंकि "न्याय" में एक के घर दीप जलते हैं,और दूसरे के घर अँधेरा होता है...मगर "समाधान" में दोनों के घर दीप जलते है।
..............................................................
अगर ज़िन्दगी में कुछ बड़ा करना है
तो एक बात हमेशा याद रखना
प्यार,इश्क़ और मोहब्बत से दूर रहना।
..............................................................
सफल वही है
जो अपने दुश्मनों पर नही
बल्कि अपनी इच्छाओं पर विजय पा लेता है।
..............................................................
आपको शुरुआत करने के लिए
महान होना जरूरी नही
आपको महान होने के लिए
शुरुआत करनी होगी।
..............................................................
पहचान से मिला काम
थोड़े समय तक ही टिकता है
लेकिन काम से मिली पहचान उम्र भर रहती है।
..............................................................
सफलता सिर्फ मेहनत की दीवानी होती है,
सफलता किसी की शक्ल देखकर कदम नही चूमती।
..............................................................
इतना मिलेगा तुम सोच भी नही सकते
पहले अपनी फील्ड के पक्के खिलाडी तो बनो।
..............................................................
अकेले ही लड़नी पड़ती है ज़िन्दगी की लड़ाई,
लोग बस तसल्ली देते है साथ नही।
..............................................................
हर एक नई शुरुआत
इंसान को थोड़ा डरा देती है,
पर याद रखो सफलता मुश्किलों के
पार ही नजर आती है।
..............................................................
हर एक काम आसान है
केवल अपने अंदर से आवाज़ आनी चाहिए।
..............................................................
सफल वही है
जो अपने दुश्मनों पर नही
अपनी इच्छाओं पर विजय पा लेता है।
..............................................................
कामयाब इंसान खुश रहे ना रहे
लेकिन खुश रहने वाले लोग
जरूर कामयाब हो जाते है।
..............................................................
जिसका जेसा चरित्र होता है
उसका वैसा ही मित्र होता है।
..............................................................
जो जितना खमोश रहता है
वो उतना ही अपनी इज्जत को महफूज रखता है
..............................................................
सफलता तब मिलती है
जब आपके सपने
आपके बहानो से बड़े हो जाते है।
..............................................................
मैं हर बार हार के भी मुस्कुराया हूँ
ए-ज़िन्दगी मैं तुझसे फिर से लड़ने आया हूँ।
.............................................................
ज़िन्दगी में बस इतना सफल होना चाहता हूं ,
कहीं जाऊं तो अपना Introduction ना देना पड़े।
..............................................................
लोग सम्मान आपका नही
आपके स्थान और आपकी स्तिथि का करते है।
..............................................................
हर सुबह आपका दरवाजा खटखटाएगी,
लेकिन अगर आप सोते रहे
तो वो धीरे से गुजर जाएगी।
..............................................................
गलती निकालने के लिए भेजा चाहिए
और गलती कबूलने के लिए कलेजा चाहिए।
..............................................................
कोशिश आखरी दम तक करते रहना चाहिए,
मंजिल मिले या तजुर्बा दोनों ही नायाब है।
..............................................................
ज़िन्दगी की गरीब राहों पर..
ख्वाब अक्सर अमीर होते है।
..............................................................
संगीत सुनकर ज्ञान नही मिलता,
मंदिर जाकर भगवान नही मिलता।
पत्थर तो इसलिए पूजते हौ लोग,
क्योंकि भरोशे के लायक इंसान नही मिलता।
..............................................................
छोटे उसके कपड़े नही छोटी तुम्हारी सोच है,
गलत उसका बर्ताव नही नियत में तेरी खोट है।
गन्दी सोच तो जहन की होती है,
वरना शरीर की बनावट तो बहन की भी होती है।
..............................................................
दुनिया मे सफल होने का सबसे अच्छा तरीका है,
कि उन सलाह पर काम करना
जो आप दूसरों को देते है।
..............................................................
जिस 'माँ' की परवाह उसका बेटा करता हो,
उस "माँ" से ज्यादा अमीर कोई
"राजमाता" भी नही हो सकती।
..............................................................
कम से कम दो चार लोगों से रिश्ते बनाये रखिये,
कब्र तक लाश को दौलत नही ले जाया करती।
..............................................................
कुछ INSULTS ऐसी होती है
जो दिल मे छप जाती है।
फिर उन्ही से इतिहास छपता है...
..............................................................
ज़िन्दगी में ऊंचा उठने के लिए
किसी डिग्री की जरूरत नही
अच्छे शब्द ही इंसान को बादशाह बना देते हैं।
..............................................................
माँ बाप उम्र से नही फिक्र से बूढ़े होते है।
..............................................................
धीरे धीरे ही सही
लेकिन हर रोज मंजिल पास आ रही है।
..............................................................
उसके बच्चे उससे वसीहत का हिसाब पूछ रहे थे
बूढा बाप सफेद ढाढ़ी 'साबुन' से बना रहा था।
..............................................................
जहां तुम हो वही से शुरू करो
जो कुछ भी तुम्हारे पास है
उसका उपयोग करो और
वह करो जो तुम कर सकते हो।
..............................................................
जमीनें बेच के
खुश हो रहे हो तुम जिस को
वो सारे गांव को बाजार करने वाला है।
..............................................................
आपकी आज गवाई हुई नींद
आपको कल अच्छे से सोने का मौका देगी।
..............................................................
छोड़ जमाने की फिक्र
चल किसी नुक्कड़ पर चाय पीते है।
..............................................................
कितने अजीब है लोग
बुरा कह सकते है पर बुरा सुन नही सकते।
..............................................................
जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है
कौन कब बदला है सबका हिसाब है।
..............................................................
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है
जो ज़िन्दगी में सही फैसलों को चुनता है।
..............................................................
शहर में आकर पढ़ने वाले भूल गए,
किसकी माँ ने कितना जेवर बेचा था।
..............................................................
काश मिल जाये हमे भी कोई किसी आईने की तरह
जो हंसे भी साथ साथ और रोये भी साथ साथ।
..............................................................
जिसको आपकी कदर नही
उसके साथ जबरदस्ती रहने से बेहतर है
उसको इज्जत के साथ छोड़ दिया जाए।
..............................................................
दोहरे चरित्र में नही जी पता हूँ
इसलिए बार-बार अकेला नजर आता हूँ।
..............................................................
खुद की पहचान बनाने में जो मजा है
वो किसी की परछाई बनने में नही।
.............................................................
.
मांगने पर जहां हर मन्नत पूरी होती है
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।
..............................................................
मैं नही सोचता कि बड़े बड़े आदमी मेरे दोस्त बने
मैं सोचता हूँ कि मेरे सारे दोस्त बड़े आदमी बने।
..............................................................
कोई हिन्दू कोई मुस्लिम कोई ईसाई है
सबने इंसान न बनने की कसम खाई है।
..............................................................
होती है अजब जात इंजीनिअर की दोस्त,
मशीने सवार देते है खुद को बिगाड़ के।
..............................................................
अब क्या लिखूं अपने बारे में
दिल उनके पास है और जान माँ में बसती है।
..............................................................
बड़ी मासूम उम्र होती है सोलह सत्रह साल की
मगर जख्म उम्र भर के इसी उम्र में मिल जाते है।
..............................................................
मोबाइल में
कुछ नम्बर ऐसे भी होते है,
जो ना डायल होते है और ना ही डिलीट
सौ ख्वाब टूटे फिर जा कर कहीं सवेरा होता है।
..............................................................
जब आप अकेले जीना सीख लेते है
तब ये जानकर बड़ा मजा आता है।
कि लोग आपसे बात ना करके
आपको सजा देने की कोशिश कर रहे है।
..............................................................
रात में सोने से पहले,
आपके दिमाग में चल रहा आखरी शख्श
या तो आपकी खुशी या आपके दर्द की वजह होता है।
..............................................................
झुंझलाकर फ़ोन रख दिया मैंने
वापस मिलाकर माँ बोली-
" वो मुझसे गलती से कट गया था "
..............................................................
इस कदर बट गए है जमाने मे सभी,
अगर खुदा भी आकर कहे-
" मैं खुदा हूँ " तो लोग पूछ लेंगे - " किसके ? "
..............................................................
ये जो हालात है मेरे एक दिन सुधर जाएंगे
मगर काफी लोग मेरे दिल से उतर जाएंगे।
..............................................................
जिस समय भी आप यह सोचना शुरू कर देते है
कि यदि मैं लक्ष्य को हासिल नही कर सका तो
फिर क्या करूँगा
उसी समय ही आप हार जाते है।
..............................................................
बड़ा आदमी वो कहलाता है,
जिससे मिलने के बाद
कोई खुद को छोटा महसूस ना करे।
..............................................................
वो वक्त का खेल था जो बीत गया
अब हम खेलेंगे और वक्त देखेगा।
..............................................................
जो आपके बगैर खुश है उन्हें खुश ही रहने दो।
..............................................................
सन्नाटा छा गया बंटवारे के किस्से में
जब मा ने पूछा मैं हूँ किसके हिस्से में।
..............................................................
नजर ऐसी रखो
कि कोई लड़की तुम्हे देखकर
बाल ठीक करें दुपट्टा नही।
..............................................................
सुनो
मुझे अच्छा लगता है
जब तुम मेरी फिक्र करते हो।
..............................................................
इतना भी आसान नही होता
अपनी ज़िंदगी जी पाना।
बहुत लोगो को खटकने लगते है
जब हम खुद को जीने लगते है।
..............................................................
खुद से ज्यादा
सम्भाल कर रखता है मोबाईल अपना
क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद है।
..............................................................
बेचकर अपना लहू भेजा था पैसा बाप ने,
शहर में बेटे नर महबूबा को तोहफा दे दिया।
..............................................................
खामोशी पर मत जाओ साहब
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है।
..............................................................
वो मर्द बनो जिसे औरत चाहे
वो मर्द नही जिसे औरत चाहिए।
..............................................................
दिलो में तलब और जुबां से प्यार करते है
कुछ लोग है जो यही कारोबार करते है।
..............................................................
बदल गयी है रंगत जमाने की जनाब,
आजकल वही अनजान बनते है,
जो सब कुछ जानते है।
..............................................................
धोखे की एक खासियत होती है
देने वाला कोई खास होता है।
..............................................................
अपनी बातों को सदैव ध्यानपूर्वक कहे
क्योंकि हम तो कहकर भूल जाते है,
लेकिन लोग उसे याद रखते है।
..............................................................
किस्मत को छोड़ो
जब मेहनत का सिक्क्त उछलता है
तब हेड भी तुम्हारा और टेल भी तुम्हारा
..............................................................
लोगो से बूढ़े मा बाप संभाले नही जाते
और दो मोबाइल
सिम 4 रखते है
..............................................................
किताबे ऐसी शिक्षक है
जो बिना कष्ट दिए,बिना आलोचना, और बिना परीक्षा लिए हमे शिक्षा देती है
..............................................................
यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है
तो देखना एक दिन सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी
..............................................................
तजुर्बा ने शेरो को खामोश रहना सिखाया है
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नही किया जाता
..............................................................
ख्वाहिशें बादशाहों को गुलाम बना देती है
लेकिन सब्र गुलामो को बादशाह बना देता है।
..............................................................
नादानी की हद है जरा देखो तो उन्हें
मुझे खोकर वो मेरे जैसा ढूंढ रहे है।
..............................................................
यदि लक्ष्य न मिले तो रास्ता बदलो ,
क्योंकि व्रक्ष अपनी पंक्तिया बदलते है जड़े नही।
रास्ते कैसे भी हो यार ,
मंजिल तो चलने से ही मिलेगी ना।
..............................................................
वक्त मुझे नही बदलेगा
मैं वक्त को बदलूंगा।
..............................................................
कामयाब लोगो के चेहरों पर ,
दो चीज़े होती है
एक साइलेन्स दूसरी स्माइल ।
..............................................................
खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है।
..............................................................
लोगो को तब फ़र्क़ पड़ता है
जब आपको किसी बात से
कोई फर्क नही पड़ता।
..............................................................
जीवन मे पछतावा करना छोड़ो
और कुछ ऐसा करो कि
लोग तुम्हे छोड़ देने पर पछताए।
..............................................................
आग लगाने वाले याद रखे
हवा का रुख बदला तो खुद ही राख हो जाओगे।
..............................................................
इंसान की समझ बस इतनी है साहब
उसे जानवर कहो तो नाराज हो जाते है
और शेर कहो तो खुश हो जाता है।
..............................................................
जीभ सुधर जाए
तो ज़िन्दगी सुधरने में वक्त नही लगता।
..............................................................
लोगो के बुरे काम मे
मैंने उनका साथ नही दिया
इसलिए लोग मुझे मतलबी बोलते है।
..............................................................
कमाल करते है हमसे जलने वाले
महफ़िल खुद की और चर्चा हमारी।
..............................................................
सबसे पहले उस इंसान को खुश रखिये
जिसे आप रोज आईने में देखते है।
..............................................................
अंदाजा ताकत का लगाया जा सकता है
किसी के हौसले का नही......
..............................................................
समुंदर जब लहरे लेना छोड़ दे
तो समझ लेना अब सुनामी आएगी।
..............................................................
इत्र से कपड़ो का महकना कोई बड़ी बात नही,
मजा तो तब है जब आपके किरदार में खुशबू महके।
..............................................................
जड़ मेरी आज उसी ने काट दी
थक के बैठा था कल जो मेरी छांव में।
..............................................................
बजाय किसी के लिए अपनी रातें गंवा के
अपने लिए नई सुबह का निर्माण करो।
..............................................................
थक कर बैठने से अच्छा है
कि तुम अपनी मंजिल की और
धीरे धीरे आगे बढ़ो।
..............................................................
सत्य शेर की तरह है
इसे बचाने की जरूरत नही है,
इसे खुला छोड़ दो यह अपना बचाव खुद कर लेगा।
..............................................................
किसी ने रोजा रखा
किसी ने उपवास रखा कबूल उसका हुआ,
जिसने अपने माँ बाप को अपने पास रखा।
..............................................................
जब खोने के लिए कुछ भी ना हो
तब पाने के लिए बहुत कुछ होता है।
..............................................................
ना जाने वो बच्चा किस्से खेलता होगा
वो जो रास्ते मे दिनभर खिलोने बेचता है।
..............................................................
ये बात पता करने में तो गूगल भी नाकाम रहा,
कि कहाँ रहते है वो लोग जो कहीं के नही रहते।
..............................................................
जिसकी मस्ती ज़िंदा है उसकी हस्ती ज़िंदा है,
वरना यह समझ लो जबरदस्ती ज़िंदा है।
..............................................................
आप अपना भविष्य नही बदल सकते,
लेकिन आप अपनी आदते बदल सकते है
और यही आदते आपका भविष्य बदल देगी।
..............................................................
घर के बड़ो ने आपका नाम रख दिया,
अब नाम बनाना और कमाना तो आपके हाथ मे है।
..............................................................
असम्भव शब्द का प्रयोग केवल कायर करते है
बहादुर,समझदार व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं प्रसस्त करते है।
..............................................................
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
माँ जब तुमने गोद मे उठाकर प्यार किया था।
..............................................................
पहाड़ की ऊंचाई आपको आगे बढ़ने से नही रोकती
बल्कि आपके जूते में पड़े कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकते है।
..............................................................
लक्ष्मीजी से एक प्रार्थना है
धन बरसे न बरसे पर कोई रोटी को ना तरसे।
..............................................................
शक्ल सूरत में क्या रखा है
असली पहचान तो काबिलियत से होती है।
..............................................................
अगर ज़िन्दगी में कुछ मुकाम हासिल करना है
तो देर रात तक चैटिंग करने के बजाय
अपने कैरियर की सेटिंग पर focus करो।
..............................................................
आपको सिर्फ अपने आप को ढूंढने में मेहनत करनी है बाकी सब के लिए तो गूगल है।
..............................................................
मानो तो मौज है
वरना मुसीबत तो हर रोज है।
..............................................................
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है
बहादुर वो कहलाते है,
जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नही छोड़ते।
..............................................................
सफल लोग अलग काम नही करते
वो बस अलग तरीके से हर काम को करते है।
..............................................................
कुछ तो बनाएगी ये ज़िन्दगी
बड़े इम्तेहान जो ले रही है।
..............................................................
बस लिबास ही महंगा हुआ है दोस्त
इंसान आज भी दो कौड़ी का ही है।
..............................................................
ख्वाहिशो ने सिखाया की मचलना कैसे है
पर हकीकत ने चुप रहकर जीना सीखा दिया।
..............................................................
जिस प्रकार खोलते हुए पानी मे प्रतिबिम्ब नही देख पाते,
उसी प्रकार क्रोध में हम सत्य को नही देख सकते।
..............................................................
पेड़ो में पानी डाला करो दोस्तो
कूलर में पानी डालने की जरूरत नही पड़ेगी।
..............................................................
अफसोस कि बात है
कि पेड़ हमे बस सांसे देते है।
पैसे दे रहे होते तो इंसान से ज्यादा
आज पेड़ धरती पर होते।
....................,.........................................
ज़िन्दगी ऐसे जियो
आपका मजाक उड़ाने वाले लोग
खुद मजाक बन जाये।
..............................................................
अगर आपको आपका सपना डराता नही
तो आपका सपना बड़ा नही है।
..............................................................
हम मरेंगे भी तो उस अंदाज में
जिस अंदाज में लोग जीने को तरसते है।
..............................................................
उड़ गई है नींद रात की
अपनो ने बात की है औकात की।
..............................................................
मंजिले भी जिद्दी है रास्ते भी ज़िद्दी है
देखते है कल क्या होगा हौसले भी ज़िद्दी है।
..............................................................
लौटा जब वो बिना जुर्म की सजा काटकर
सारे परिंदे रिहा कर दिए घर आकर।
..............................................................
जीवन एक यात्रा है
इसे जबरदस्ती तय ना करे,
इसे " जबरदस्त तरीके से तय करे "
..............................................................
लोग जब अनपढ़ थे
तो परिवार एक हुआ करते थे
मैंने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े लिखे लोग ही देखे है।
..............................................................
जिस तरह लोग मुर्दे इंसान को कंधा देना पुण्य समझते है काश इस तरह ज़िंदा इंसान को सहारा देना पुण्य समझने लगें तो ज़िन्दगी आसान हो जाएगी।
..............................................................
जीतने से पहले जीत
और हारने से पहले हार
कभी नही माननी चाहिए।
..............................................................
कमजोर लोग बदला लेते है
शक्तिशाली लोग माफ कर देते है
और बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते है।
..........................................................
नाखून बढ़ने पर नाखून ही काटे जाते है
उंगलिया नही इसी तरह रिश्ते में दरार आये तो
दरार को मिटाइये रिश्ते को नही।
..............................................................
जहर में भी उतना जहर नही होता
जितना जहर कुछ लोग दूसरों के लिए
अपने अंदर रखते है।
..............................................................
वक्त बीत जाने के बाद अहसास होता है
कि पापा हर बात सही बोलते थे।
..............................................................
वो बहुत देर तक सोचता रहा
उसे शायद सच बोलना था।
..............................................................
तन जलाकर रोटियां पकाती है माँ
नादान बच्चे अचार पर रूठ जाते है।
..............................................................
जिस धागे की गांठ खुल सकती है
उस धागे पर कैंची नही चलानी चाहिए।
..............................................................
खुद से नही हारा मैं कभी
दुनिया क्या खाक हराएगी।
..............................................................
मैं उस बात का जिम्मेदार हूँ जो मैंने कहीं है
उसका नही जो तुमने समझी है।
..............................................................
जो लोग जल्दी शर्मा जाते है
वे अधिक दयालु और विश्वसनीय होते है।
..............................................................
खुद को सोने के सिक्के जैसा बनाइये
जो अगर नाली में भी गिर जाए
तो भी उसकी कीमत कम नही होती।
..............................................................
इश्क़ को थोड़ा zoom करके देखोगे
तो स्वार्थ के अंश साफ साफ नजर आएंगे।
..............................................................
कल धूप से परेशान आज तकलीफ बारिश से
शिकायते बेशुमार है इंसान की आदत में।
..............................................................
बारिश के कारण मैच रद्द हो रहा है
तो लोगो को बहुत गुस्सा आ रहा है।
लेकिन जब एक किसान के खून पसीने से
पैदा हुई फसल बारिश,ओले से नष्ट हो जाती है
तब लोगो को क्या हो जाता है ?
..............................................................
एक बात याद रखना कि तुम्हारा लक्ष्य
Babu Sona से बहुत ज्यादा खूबसूरत है
इसलिए अपने लक्ष्य पर ध्यान दो।
..............................................................
माँ बाप के फैसले गलत हो सकते है
मगर उनकी नियत कभी गलत नही हो सकती।
..............................................................
नफरत है मुझे उस इंसान से जो छोटी छोटी बातों में
अपनी माँ की कसम खाकर उसे दांव पर लगा देता है।
..............................................................
वो कौन है जो मेरे साथ चलता है
ये देखने को कई बार रुक गया हूँ मैं।
..............................................................
मेहनत से एक दिन शोर होगा
याद रखना एक दिन अपना भी दौर होगा।
..............................................................
बीते हुए को नही बदला जा सकता है
लेकिन भविष्य तो आपके हाथ मे है
फिर कुछ करते क्यूँ नही किसने रोका है ?
..............................................................
चन्द्रगुप्त ने पुछा
अगर किस्मत
पहले ही लिखी जा चुकी है तो,
कोशिश कर के क्या मिलेगा ?
चाणक्य ने कहा
क्या पता किस्मत में लिखा हो की,
कोशिश करने से ही मिलेगा।
..............................................................
बनावट, सजावट और दिखावट
इन्ही के कारण आई है लोगो में गिरावट।
..............................................................
दोस्त, किताब, रास्ता, और सोच,
ये चारों जो जीवन में सही मिलें तो,
ज़िंदगी "निख़र" जाती है वर्ना "बिख़र" ज़ाती है।
..............................................................
"जीतेंगे हम ये ख़ुद से वादा करों,
कोशिश हमेशा ज्यादा करों!
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो…!!"
..............................................................
बोल कर नही कर के दिखाओ
क्योंकि लोग सुनना नही देखना पसंद करते है।
..............................................................
मेरी सफलता ही मेरे दुश्मनों के
मुह पर सबसे बड़ा तमाचा होगा।
..............................................................
फिर यूँ हुआ कि खुशबू भी चुभने लगी मुझे
देखा जो एक फूल को फूल बेचते हुए।
..............................................................
माँ बाप का घर बिका तो बेटी का घर बसा
कितनी नामुराद है ये रस्म दहेज की।
..............................................................
लोग आजकल माफी गलती मानने के लिए नही
बात खत्म करने के लिए मांगते है।
..............................................................
किताबो में पढ़ा था मनुष्य पहले जानवर था
अखबार में पढ़कर महसूस हुआ
मनुष्य आज भी जानवर है।
..............................................................
वो बुलन्दी कीस काम की जनाब
जहां इंसान चढ़े पर इंसानियत उतर जाए।
..............................................................
जो सच बोलता है
उससे ही सबसे अधिक घृणा की जाती है।
..............................................................
बड़ो से बात करने का ढंग आपकी तमीज बताता है
और छोटो से बात करने का ढंग आपकी परवरिश।
..............................................................
कामयाब अपने लिए नही
तो उनके लिए बनो
जो तुम्हे नाकामयाब देखना चाहते है।
..............................................................
लोग जब पूछते है कि
आप क्या काम करते हो ?
असल मे वो हिसाब लगाते है
कि आपको कितनी "इज्जत"देनी है।
..............................................................
ठोकर इसलिए नही लगती की इंसान गिर जाएं
ठोकर इसलिए लगती है कि इंसान सुधर जाए।
..............................................................
ज़िन्दगी है मेरे दोस्त
जोड़ने वाले भी मिलेंगे, तोड़ने वाले भी मिलेंगे।
..............................................................
एक ऐसा लक्ष्य भी होना चाहिए
जो सुबह उठने पर मजबूर करदे।
..............................................................
इंसान अमीर तब होता है
जब उसके पास परिवार होता है।
..............................................................
एक इच्छा कुछ नही बदलती
एक निर्णय कुछ नही बदलता
लेकिन एक निश्चय सब कुछ बदल देता है।
..............................................................
इंसान अमीर तब होता है
जब उसके पास परिवार होता है।
..............................................................
हमारी समस्या का समाधान
केवल हमारे पास है
दुसरो के पास तो केवल सुझाव है।
..............................................................
झूठ फरेब का रिवाज अब रहा नही
आजकल के रिश्ते
सिर्फ सच बोलने से भी टूट जाया करते है।
..............................................................
उलझनों का बोझ दिल से उतार दो
बहुत छोटी है ज़िन्दगी हंस के गुजार दो।
..............................................................
हर एक काम आसान होता है
केवल आपके अंदर उसे करने का जुनून होना चाहिए।
..............................................................
जब तक जो आप कर रहे है
उसे पसन्द नही करते
तब तक आप सफलता नही पा सकते।
..............................................................
अच्छे लोगो की सबसे बड़ी खूबी यह है
कि उन्हें याद रखना नही पड़ता वो याद रह जाते है।
..........................................................
गति से ज्यादा महत्वपूर्ण दिशा होती है
अपनी गति सही दिशा में रखे।
..........................................................
भले ही आज तकलीफ बड़ी है
पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी।
..........................................................
किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है दोस्तो
ये मुझे जीतने नही दे रही और मैं हार मान नही रहा।
..........................................................
फूँक मारकर दिए को बुझा सकते है
अगरबत्ती को नही
क्योंकि जो सुगन्ध फैलाता है
उसे कोई बुझा नही सकता।
..........................................................
ज़िन्दगी में खत्म होने जैसा कुछ नही होता,
हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतज़ार करती है।
..........................................................
मेहनत कर तू डरता क्युं है,
संघर्ष करने से बचता क्युं है,
जान लगा दे या जाने दे,
बीच भवंर में फंसता क्युं है l
समय अनमोल है महत्व समझ जा,
समय को व्यर्थ नष्ट करता क्युं है,
आगे बढ़ अपनी शक्ति जान,
खुद को कम समझता क्युं है l
तू घिसेगा तब ही चमकेगा,
अपनी चमक कम करता क्यूं है,
बाधांए बहुत है दुनिया में,
उन बाधाओं में बधंता क्युं है l
छोड़ दे सारी दुनियादारी,
अब उठा तू अपनी जिम्मेदारी,
जिम्मेदारी से डरता क्यूँ है!!!
.....................................................
यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ
कामयाबी पानी है तो संभल जाओ,
मत शोर करो अपने प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।
.........................................................
आँखे भी खोलनी पड़ती है उजाले के लिए,
केवल सूरज के निकलने से ही अंधेरा नही जाता।
.............................................................
मुसीबत से निखरती है शख्सियत यारों,
जो चट्टानों से न उलझे वो झरना ही किस काम का।
.............................................................
मुकद्दर में जब लिखी हैं मेरे बुलंदिया...
कोशिशें लाख कर ले कोई कद मेरा घटा नही सकता।
.............................................................
"छोटी सोच" शंका को जन्म देती है..
और "बड़ी सोच" समाधान को...!!
..............................................................
करनी ही है तो कोशिश ऐसी करों,
हारते हारते कब जीत जाओ पता भी ना चले !!
..............................................................
तजुरबे के मुताबिक़ खुद को ढाल लेता हूँ,
कोई प्यार जताये तो जेब सम्भाल लेता हूँ
नहीं करता थप्पड़ के बाद, दूसरा गाल आगे,
खंजर खींचें कोई, तो तलवार निकाल लेता हूँ
वक़्त था सांप का तस्सवुर डरा देता था,
अब एक आध मैं, आस्तीन में पाल लेता हूँ
मुझे फांसने की कहीं साज़िश तो नहीं,
हर मुस्कान ठीक से जाँच पड़ताल लेता हूँ
बहुत जला चुका ऊंगलियाँ, मैं पराई आग में,
अब झगड़े में कोई बुलाये, तो टाल देता हूँ
सहेज के रखा था दिल, जब शीशे का था,
पत्थर का हो चुका अब,मज़े से उछाल लेता हूँ.!
कामयाबी हाथों की लकीरों में नही
माथे के पसीने में होती है।
..............................................................
माता पिता पर उतना ही विश्वास रखो
जितना दवाइयों पर रखते हो,
बेशक थोड़े कड़वे होंगे पर आपके फायदे के लिए होंगे।
..............................................................
प्यार और उधार उसी से बाटो
जिनसे वापिस मिलने की उम्मीद हो।
..............................................................
रिश्तों को बस इस तरह बचा लिया करो
कभी मान जाया करो , कभी मना लिया करो।
..............................................................
लोग आपके विचार को गलत बताते है तो
आपकी जिम्मेदारी है कि इसे सही साबित करके दिखाए।
..............................................................
झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ,
पर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ।
..............................................................
अनोखी मुहब्बत
____________
एक बार जरूर पढ़े !
मां देख लो मैं कब से घर आया हुआ हूँ भूख से बुरा हाल है
अभी तक खाना गरम करके नहीं लाई आपकी लाडली
अभी लाई भाई
ये देखो शर्ट पर हल्का सा दाग़ वैसे ही है
तुम्हें तो कपड़े भी ठीक से वाश करने नहीं आते
लाओ भाई मुझे दे दो दोबारा वाश कर दुंगी
ये पहन लो कल ही मां से नई मंगवाई है आपके लिए
उफ्फ खाने में इतनी मिर्ची
पता नहीं कब खाना बनाना आएगा इस चुड़ैल को
मां आप खुद बना लिया करें ना
ऐसा खाना मुझसे नहीं खाया जाता
मां बोलीं बेटा यहां बनाना सीख जाएगी तो
ससुराल में अच्छा बनाएगी
इसलिए इससे बनवाती हूँ सब
मतलब इसकी शादी तक बर्दाश्त करना पड़ेगा
मां मुझे घूरने लगी
अब पता ही नहीं चला कब वक्त गुज़र गया
और इस चुड़ैल की शादी का दिन आ गया
सुबह से ऐसा लग रहा था कुछ छिनने वाला है आज
वही बहन जिससे बात बात पर लड़ता था
आज जान से प्यारी लग रही थी
आज सिर्फ उसकी ही फिक्र थी
फिर विदाई के समय खुद बच्चों की तरह रोता देखा हूँ
यूँ लग रहा है जैसे दुनिया लुट गई हो
हर वक्त बहनों से लड़ते हैं हम
मगर जब ये वक्त आता है तो लगता है
जैसे जिस्म से जान ही निकल जाती है ।
..............................................................
गलतियां करने में कोई बुराई नही है
लेकिन गलतियों को दोहराना बुरा है।
..............................................................
वक्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ
मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ।
..............................................................
घड़ी की टिक टिक को मामूली ना समझो
बस यूं समझ लीजिए
ज़िन्दगी के पेड़ पर कुल्हाड़ी के वार है।
..............................................................
वक्त वो तराजू है
जो बुरे वक्त में अपनो का वजन बता देता है।
..............................................................
जब सफलता
आपके लिए सांस की तरह जरूर हो जाए,
तो आपका सफल होना कोई नही रोक सकता।
..............................................................
ज़िन्दगी में इतना व्यस्त हो जाओ
कि उदास होने का वक्त ही ना मिले।
..............................................................
हमारी सोच, हमारे बोल, तथा हमारे कर्म ही
हमारा भाग्य लिखते हैं।
जो इंसान “खुद” के लिये जीता है,
उसका एक दिन “मरण” होता है।
पर जो इंसान ”दूसरों” के लिये जीता है,
उसका हमेशा “स्मरण” होता है।
...............................................................
ख़्वाहिशों से नहीं गिरते महज़ फूल झोली में,
कर्म की शाख को हिलाना होगा।
न होगा कुछ कोसने से अंधेरें को,
अपने हिस्से का 'दिया' खुद ही जलाना होगा।
जो लोग ईमानदारी से काम करते है
वो सबसे प्रसन्न और सफल होते है।
........................................................
हीरे को परखना है
तो अँधेरे का इंतजार करो
धूप में तो काँच के टुकड़े भी
चमकने लगते हैं।
........................................................
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों..
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है।
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।
"दिए में ढल गई मिट्टी तो देख लेना,
ये रोशनी देने ही लगेगी !!"
रास्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।
.........................................................
अभी तो इस बाज की
असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकी है।
.........................................................
इंसान हर घर में जन्म लेता है लेकिन
इंसानियत कहीं कहीं ही जन्म लेती है।
.........................................................
पूरे संसार में ईश्वर ने केवल
इंसान को ही मुस्कुराने का गुण दिया है
इस गुण को खोइए मत।
.........................................................
जब कोई काम नहीं कर रहे है
तो घड़ी की तरफ देखिए
और जब कोई काम कर रहे है
तो घड़ी की तरफ मत देखिए।
.........................................................
सफल लोग रास्ते बदलते हैं इरादे नहीं,
और असफल लोग अपने इरादे ही बदल लेते हैं।
.........................................................
ना संघर्ष न तकलीफ,
तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते हैं,
जब आग लगी हो सीने में ।
..........................................................
लगातार चेहरे पर क्रीम घिसने के बाद भी चेहरे की चमक ना बढ़े तो,
उसी पैसों से किसी भूखे को खाना खिलाकर आईने के सामने खड़े हो जाना,
यकीन मानो दुनिया के सबसे सुंदर इंसान आप होंगे।
अगर मुसीबतें है तो मुस्कुरा के चल,
आँधियों को पैरों तले दबा के चल,
मंजिलों की औक़ात नही तुझसे दूर रहने की,
विश्वास इस क़दर खुद में जगा के चल!!
ना हारना है तुझको,
हरा कर दिखाना है !!
चाहे जितना भी हो मुश्किल,
मंजिल पा कर दिखाना है !!
पर्वत आए, या आए कोई तूफ़ान,
टस से मस ना होना है !!
हर हार को अपनी ताकत से,
जीत कर दिखाना है !!
लाजवाब पंक्तियाँ
तन्हा बैठा था एक दिन मैं अपने मकान में,
चिड़िया बना रही थी घोंसला रोशनदान में।
पल भर में आती पल भर में जाती थी वो,
छोटे छोटे तिनके चोंच में भर लाती थी वो।
बना रही थी वो अपना घर एक न्यारा,
कोई तिनका था, ना ईंट उसकी कोई गारा।
कुछ दिन बाद....
मौसम बदला, हवा के झोंके आने लगे,
नन्हे से दो बच्चे घोंसले में चहचहाने लगे।
पाल रही थी चिड़िया उन्हे,
पंख निकल रहे थे दोनों के,
पैरों पर करती थी खड़ा उन्हे।
देखता था मैं हर रोज उन्हें,
जज्बात मेरे उनसे कुछ जुड़ गए ,
पंख निकलने पर दोनों बच्चे,
मां को छोड़ अकेला उड़ गए।
चिड़िया से पूछा मैंने..
तेरे बच्चे तुझे अकेला क्यों छोड़ गए,
तू तो थी मां उनकी,
फिर ये रिश्ता क्यों तोड़ गए?
चिड़िया बोली...
परिन्दे और इंसान के बच्चे में यही तो फर्क है,
इंसान का बच्चा.....
पैदा होते ही अपना हक जमाता है,
न मिलने पर वो मां बाप को,
कोर्ट कचहरी तक भी ले जाता है।
मैंने बच्चों को जन्म दिया,
पर करता कोई मुझे याद नहीं,
मेरे बच्चे क्यों रहेंगे साथ मेरे
क्योंकि मेरी कोई जायदाद नहीं।
वक़्त...इज़्ज़त...और
एतबार....ऐसे परिंदे हैं....
जो एक बार उड़ जाएँ
तो वापस नहीं आते.....✍🏻
अहंकार का बहुत सुंदर वर्णन...........
बस इतनी सी बात
समंदर को खल गई
एक काग़ज़ की नाव
मुझपे कैसे चल गई......
मैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा,
दौर खुदा की रहमतों का चलता रहा,
वक़्त भले ही मेरे विपरीत था,
मैं ना जरा सा भी भयभीत था,
मुझे यकीं था की एक दिन सूरज जरूर निकलेगा,
क्या हुआ जो वो हर रोज ढलता रहा,
मैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा,
जब भी हुआ है दीपक में तेल खत्म,
तो समझो हो गया खेल खत्म,
निचोड़ कर खून रगों का इसमें,
मैं एक दीपक की भाँति जलता रहा,
मैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा,
झिलमिल से ख्वाब थे इन निगाहों में,
करता रहा महनत माँ की दुआओं में,
सींचता रहा परिश्रम के पौधे को दिन रात,
और ये पौधा सफलता के पेड़ में बदलता रहा,
मैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा,
ये सब तुम्हारी सबकी दुआओं का असर है,
जो मिली आज इतनी सुहानी डगर है,
तह दिल से शुक्रिया मेरे चाहने वालों,
आज मेरी किस्मत का सिक्का उछलता रहा,
मैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा,
दौर खुदा की रहमतों का चलता रहा।
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है
सिर्फ वही आपकी कामयाबी की कीमत जानते है
औरों के लिए आप केवल भाग्यशाली व्यक्ति हैं।
अपनी मंजिल के रास्ते में थक हार कर कभी न रुकें,
तभी रुकें जब अपना लक्ष्य हासिल कर लें।
पीठ हमेशा मज़बूत रखनी चाहिए क्योंकि
शाबाशी और धोखा दोनो पीछे से ही मिलते है।
अगर ज़िंदगी में सफल होना है तो,
पैसे को हमेशा जेब में रखना दिमाग में नही।
शक्ल सूरत में क्या रखा है,
असली पहचान तो काबिलियत में रखी है।
अगर आप किसी को छोटा देख रहे हो तो आप उसे,
या तो दूर से देख रहे हो या अपने गुरुर से देख रहे हो।
✍..............
परेशानी में कोई सलाह मांगे
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना
क्योंकि सलाह गलत हो सकती है साथ नहीं।
अपनापन, परवाह, आदर और
थोड़ा समय ...... यह वो दौलत है
जो हमारे अपने हमसे चाहते है।
रिश्ते वो होते है जिसमें
शब्द कम और समझ ज्यादा हो
जिसमे तक़रार कम प्यार ज्यादा हो
जिसमे आशा कम विश्वास ज्यादा हो
भले ही धर्म कम हो पर कर्म अच्छे हो।
ये इंसा है केवल चमन देखता है
सरे राह बेपर्दा तन देखता है
हवस का पूजारी हुआ जा रहा है
कली में भी कमसिन बदन देखता है
ज़लालत की हद से गिरा इतना नीचे
कि मय्यत पे बेहतर कफन देखता है
भरी है दिमागों में क्या गन्दगी सी
ना माँ-बाप भाई-बहेन देखता है
बुलन्दी की खाहिश में रिश्ते भूला कर
मुक़ददर का अपने वज़न देखता है
ख़ुदी मे हुआ चूर इतना कहें क्या
पड़ोसी के घर को 'रहन' देखता है
नहीं तेज़ तूफानो का खौ़फ रखता
नहीं वक्त़ की ये चुभन देखता है
हर एक शख्स इसको लगे दुश्मनों-सा
फिजा़ओं में भी ये जलन देखता है
हवस की हनक का हुनर इसमे उम्दा
ज़माने को खुद सा नगन देखता है।
"मेहमान देखकर मान और सम्मान बदल जातें हैं...
चढ़ावा कम हो तो आशीर्वाद और वरदान बदल जाते हैं !
वक्त पर मन की मनोकामना पूरी अगर न हो तो...
भक्तों की भक्ति, मंदिर और भगवान बदल जाते हैं!!"
इच्छाओं का भी अपना चरित्र होता है...
खुद के मन की हो तो बहुत अच्छी लगती हैं
दूसरों के मन की हो तो बहुत खटकती है।
जिद चाहिए जीतने के लिए...
हारने के लिए तो डर ही काफी है!!
करने दो अभी इनको और गलतियां
थोड़े न समझ,थोड़े नादान ही तो हैं
क्यों पछियों की तरह हम नही उड़ते
सिर्फ इतनी बात से परेशान ही तो हैं
भरने दो नन्ही हथेली में पूरा आसमाँ
सिर्फ मुश्किलों से अनजान ही तो हैं
बड़े हो खुद से खुद को छिपाने लगेंगे
कोई शैतान न,ये भी इंसान ही तो हैं
कर दे तू इनकी सारी गलतियां माफ़
बच्चों के रूप में ये भगवान ही तो है।
शब्द यात्रा करते हैं...
इसलिए पीठ पीछे भी
किसी की निंदा न करें!
अपनी आलोचना को धैर्य से सुनें,
यह हमारी जिंदगी की मैल हटाने में
साबुन का काम करती है....
हर चीज उठाई जा सकती है
सिवाए गिरी हुई सोचके।
अपनी ऊर्जा को
चिंता में ख़त्म करने से बेहतर है
इसका उपयोग
समाधान ढूंढने में किया जाना चाहिए।
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो, "क्योंकि"
लोग वक़्त के साथ खैरियत नही हैसियत पूछते है।
नाकामियां आपको
अपनी गलती सुधारने और वापस
दोगुनी ताक़त से
सफल होने के लिए प्रेरित करती है।
दरवाज़ों पे खाली तख्तियां अच्छी नहीं लगती,
मुझे उजड़ी हुई ये बस्तियां अच्छी नहीं लगती,
चलती तो समंदर का भी सीना चीर सकती थीं,
यूँ साहिल पे ठहरी कश्तियां अच्छी नहीं लगती,
खुदा भी याद आता है ज़रूरत पे यहां सबको,
दुनिया की यही खुदगर्ज़ियां अच्छी नहीं लगती,
उन्हें कैसे मिलेगी माँ के पैरों के तले जन्नत,
जिन्हें अपने घरों में बच्चियां अच्छी नहीं लगती।
तुम लोगों की सोच को
अपने प्रति बदल नही सकते
इसीलिए चैन से अपनी ज़िन्दगी जियो।
अगर एक दिन अपने आप पर गर्व
करना है तो आज हार मत मानो।
ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो
क्योंकि आप ये नही जानते कि ये कितनी बाकी है।
मिज़ाज़ में थोड़ी सख़्ती जायज़ है साहब
लोग पी जाते अगर समंदर खारा न होता।
हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में
जानने के बजाय
खुद की सफलता पर काम कीजिए।
जीवन में इतना तो संघर्ष कर लेना चाहिए
कि अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने
के लिए दूसरों का उदाहरण न देना पड़े।
भलाई करना कर्तव्य ही नहीं आनंद भी है
क्योंकि यह आपके
स्वास्थ्य और सुख में वृद्धि करता है।
अपना Time आएगा इस भरोसे पर मत रहो
अपना Time आता नहीं लाना पड़ता है।
दूसरों को हराने के लिए
उनको नीचा दिखाने का अभिमान
सबसे बुरा होता है
इसमें व्यक्ति अच्छे बुरे का अंतर
करना भूल जाता है।
घर के बाहर दिमाग लेकर जाए
क्योंकि दुनिया एक बाज़ार है
लेकिन घर के अंदर दिल लेकर जाए
क्योंकि वहाँ एक परिवार है।
मुझे रत्ती भर भी फ़र्क नहीं पड़ता
लोग मेरे बारे में क्या सोचते है,
मेरी ज़िन्दगी मेरी मर्ज़ी से चलती है
किसी दूसरे की सोच से नहीं।
यदि आपको किसी एक से शिकायत है
तो उससे बात कीजिये
यदि आपको अधिकतर लोगों से
शिकायत है तो खुद से बात कीजिये।
जो मुफ्त है वही सबसे ज्यादा मूल्यवान है
नींद , शांति , आनन्द , हवा , पानी , प्रकाश
और सबसे ज्यादा हमारी सांसे सदैव हँसते रहिए।
अगर ग्लास दूध से भरा हुआ है तो
आप उसमें और दूध नहीं डाल सकते
लेकिन अगर आप उसमें चीनी डाले तो
चीनी अपनी जगह बना लेती है
और अपना होने का अहसास दिलाती है
उसी प्रकार अच्छे लोग हर किसी के दिल में
अपनी जगह बना लेते है।
जातियां मजबूत हुई है
इंसान कमजोर हो गया है।
मैं जो भी हूँ या होने की आशा करता हूँ
उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है।
ज़िन्दगी का सबसे अच्छा पल वो है
जब आप कहे मैं ठीक हूँ
और आपका दोस्त एक पल आपकी आंखों में देखे
और कहे "चल बता अब बात क्या है ?"
काबिल-ए-तारीफ होने के लिए
वाकिफ-ए-तकलीफ होना पड़ता है।
अगर किसी परिस्थिति के लिए
आपके पास सही शब्द नहीं है
तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये,
शब्द उलझा सकते है पर
मुस्कराहट हंमेशा काम कर जाती है !!
ज़मी तो जैसी है वैसी ही रहती है लेकिन
ज़मीन बांटने वाले बदलते रहते है।
किससे नाराज़ हैं वो लोग...
जो ख़ुद से भी बात नहीं करते,
मिलते हैं रोज सबसे...
क्यूँ अपने से मुलाक़ात नहीं करते।
आस जिस की जवान होती है
उसकी ऊँची उड़ान होती है ...
परिंदे रुक मत ,
तुझमें अभी जान बाकी है
मन्जिल दूर है, बहुत उड़ान बाकी है ...
आज या कल मुट्ठी में होगी दुनियाँ
लक्ष्य पर अगर तेरा ध्यान बाकी है ...
यूँ ही नहीं मिलती रब की मेहरबानी
एक से बढ़कर एक इम्तेहान बाकी है ...
जिंदगी की जंग में है हौसला जरुरी
जीतने के लिए सारा जहान बाकी है।
उठ बांध कमर, क्यूँ डरता है,
फिर देख खुदा क्या करता है !!
ख्वाहिशें मेरी अधूरी ही सही,
पर कोशिशें मै पूरी करता हूँ...
कामयाबी के सफर में
"धूप" का बड़ा महत्व होता हैं..
छांव मिलते ही कदम रुकने लगते है..
ज़िन्दगी का मज़ा
अपने तरीके से ही लेना चाहिए
लोगों की खुशी के चक्कर में तो
शेर को भी सर्कस में नाचना पड़ता है।
अनुमान गलत हो सकता है लेकिन
अनुभव कभी गलत नहीं होता
क्योंकि अनुमान हमारे जीवन की
कल्पना होती है परंतु
अनुभव जीवन की सीख होती है।
शब्द ही तो हैं थोड़े खर्च कर लो
सबसे मीठे बोल बोलकर..
ऐसे भी एक दिन खामोश तो हो ही जाना है।
चील की ऊँची उड़ान देखकर चिड़िया
कभी उदास नही होती
वो अपने आस्तित्व में मस्त रहती है
मगर इंसान, इंसान की ऊँची उड़ान देखकर
बहुत जल्दी चिंता में आ जाते हैं
तुलना से बचें और खुश रहें
ना किसी से ईर्ष्या , ना किसी से कोई होड़दौड़
मेरी अपनी हैं मंजिलें , मेरी अपनी दौड़।
जब तक तू लक्ष्य को देख नही सकता
तब तक तू लक्ष्य को भेद नही सकता
जब तुझे लक्ष्य नजर आने लगेंगे...
तभी तेरे लक्ष्य पर निशाने लगेंगे....
जब जिंदगी में कुछ बड़ा करने की कोशिश करोगे
तब , ना कोई ध्यान देगा ना कोई साथ देगा ....
पर जब आप अपनी मंजिल को पा लोगे
तब वह भी साथ आएंगे जो बोलते थे
यह सब फालतू है...
कुछ मत सोचो
बस अपने सपनों पर काम करते जाओ
मंजिल खुद ब खुद मिल जाएगी....
"जिस अखबार की खबरें पढ़कर
तुम परेशान से थे,
बच्चा उसी अखबार की नाव बनाकर
बहा आया है।"
"शहर में शोर, घर मे तन्हाई,
आखिर दिल की बातें, कहाँ करे कोई!!"
"नसीहत वो सच्चाई है,
जिसे हम कभी ध्यान से नही सुनते।
और तारीफ वी धोखा है,
जिसे हम हमेशा ध्यान से सुनते हैं।"
"ज़िन्दगी में यही देखना ज़रूरी नहीं है,
कि कौन हमारे आगे है या कौन हमारे पीछे....
कभी यह भी देखना चाहिये कि,
हम किसके साथ हैं, और कौन हमारे साथ है....."
जीने की चाहत रखते हो तो,
कुछ करने की फ़ितरत,
क्यों नहीं है नसों में।
ऊपर वाले को बहुत है कोसा,
पर वह जूनून क्यों नहीं है रगों में।
जवां हो थक गए हो क्यों,
दुनिया की रियावतो से,
खुद के अंदर झाँक के देखो,
भरे हुए हो शिकायतों से।
जोश है जो भी तुममे वो मंद पड़ा है,
गैरत मंदी की बुनियादो पे तो,
तुम्हारा स्वाभिमान खड़ा है।
खून जम गया है क्या जो बिखरे हो,
छोटी बातों में,
कहने को तो हैं बातें कई,
पर क्यो उलझे हो जज्बातो मेँ।
कदर करो इस जिंदगी की,
जो मिलती है एक बार,
तुम्हारा किया वापस आएगा तुमपे,
सही करो या बनो गुनाहगार।
फिर भी मन ना भरे तो झांक लो,
उन बूढ़ी आँखों में,
साँसे दीं जिन्होंने,
क्या देख सकते हैं,
तुम्हें वो इन हालातो में।
जिंदगी हर किसी की,
खुशकिस्मत नहीं होती,
कहीं होतें हैं उजाले तो,
कही रंगत नहीं होती।
जिंदगी को अक्सर,
मरम्मत की आरज़ू होती है,
बुलंद इरादे वालो की पूरी,
हर जुस्तजू होती है।
नाकामी की चादर में लिपटे,
अरमानो को भी सांस चाहिये,
हौसलों से केवल कुछ न होगा,
तुम्हारे अंदर भी एक आग चाहिये।
कभी कभी मेरे मन में
यह ख्याल आता है
कि मुझे अपने लक्ष्य को पाने का
विचार त्याग देना चाहिए
लेकिन तभी मुझे वे लोग
याद आ जाते हैं
जो मुझे असफल होते देखना चाहते है
🌸
सपना बड़ा देखोगे
तो मुश्किले भी लाख आएगी,
लेकिन वो मंजर भी खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी !!
प्रभु की तस्वीर लगाओ "मन के "कक्ष" में"
फ़िर सारे फै़सले होंगें "आपके "पक्ष" में"
भावनाओं का कहां द्वार होता है,
मन जहां मिल जाये वहीं हरिद्वार होता है।
🌸
बात कहने का अंदाज भी खूबसूरत होना चाहिए
ताकि जवाब भी खूबसूरत मिले।
जरूरी तो नही
हर दफा जंग का आगाज करदो,
मेरी मानो
गलती अगर छोटी हो तो नजरअंदाज करदो।
बड़े चुप चुप रहने लगे हो,
अब खुद से लड़ते हो क्या ?
कैसे हार जाऊं मैं इन तकलीफों के आगे,
मेरी तरक्की की आस में माँ कब से बैठी है।
🌸
"मशक़्क़त"
मेहनत भी पूरी मशक्कत से हो तो फल मिलता है। हम हमारे थकने तक के सफर को हमारी मेहनत की पराकाष्ठा मान लेते है। इसी धरती पर सौ मीटर दौड़ कर हाँफने वाले भी मिल जायेंगे और पचास किलोमीटर की मैराथन रेस दौड़कर भी चेहरे पर मुस्कुराहट कायम रखने वाले भी मिल जायेंगे।
हमारी कल्पनाओं ने जितनी जमीन मापी है हमारा सफर उससे एक इंच आगे नहीं जाना है। उसके आगे ताकत होते हुए भी हम स्वयं को थका हुआ पायेंगे। अपनी दृढ़ता, मेहनत, लगन और प्रतिबद्धता को आम भीड़ से अलग स्तर पर ले जा कर स्थापित करो।
आपकी सफलता की राह में सबसे बड़ा रोड़ा दुनियां के लोग नहीं बनेंगे। आपकी दुर्बल भावनाएं आपकी दौड़ का दायरा घटा देगी। सारी दुनियां आपको हारा हुआ मान ले लेकिन आपका मंतव्य ऐसा नहीं है तो जल्दी ही दुनियां को आपके प्रति बनाई धारणा बदलनी पड़ेगी।
बेशक बड़े इरादों के लिए चुनाैतियाँ भी बड़ी ही होगी। हर व्यक्ति के लिए सफलता की अपनी स्वयं की परिभाषा है। आपकी परिभाषा दूसरे से अक्षरश: कभी नहीं मिलेगी। आपके भीतर सफलता की भूख की तीव्रता भी अलग स्तर की होगी।
मेहनत और मशक्कत में अंतर है। बड़ी कामयाबियों के लिए आपके अरमान भरे दिल की धड़कनों में अगर
कोई ऊँची उड़ान भरने का सपना है तो दुनियादारी की तानेबाजी और उनकी नावाकिफ़ियत को भूलकर अपनी मशक्कत में कोई कमी मत रखो। अच्छे परिणामों का आना तय है।
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा..
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा...
अकेला ना समझ खुद को
रास्ता वही दिखाता है,
एक दरवाजा बंद होता है,
तो दूसरा खुल जाता है..!!
किसी के, मैं हूं ना,
कहने से सिर्फ हौसला बढ़ता है,
सच्चाई यह है,
अंधेरे में अपना साया भी साथ
छोड़ जाता है..!!
कभी टूटते हैं,
तो कभी बिखरते हैं…!!!
विपत्तियों में ही इन्सान,
ज्यादा निखरते हैं...!!!
आमदनी कम हो तो "ख़र्चों" पर क़ाबू रखिए__
जानकारी कम हो तो "लफ़्ज़ों" पर क़ाबू रखिए__
मुझे पता नहीं पाप पुण्य क्या है..
बस इतना पता है
जिस शब्द से किसी का दिल दुखे वो पाप है..
और जिस किसी के चेहरे पर हंसी आये वो पुण्य है..
❛ख़ुद में रह कर वक़्त बिताओ तो अच्छा है,
ख़ुद का परिचय ख़ुद से कराओ तो अच्छा है..
इस दुनिया की भीड़ में चलने से तो बेहतर,
ख़ुद के साथ में घूमने जाओ तो अच्छा है..
अपने घर के रोशन दीपक देख लिए अब,
ख़ुद के अन्दर दीप जलाओ तो अच्छा है..
तेरी, मेरी इसकी उसकी छोडो भी अब,
ख़ुद से ख़ुद की शक्ल मिलाओ तो अच्छा है..
बदन को महकाने में सारी उम्र काट ली,
रूह को अब अपनी महकाओ तो अच्छा है..
दुनिया भर में घूम लिए हो जी भर के अब,
वापस ख़ुद में लौट के आओ तो अच्छा है..
तन्हाई में खामोशी के साथ बैठ कर,
ख़ुद को ख़ुद की ग़ज़ल सुनाओ तो अच्छा है..❜
बुझने लगी हो आंखे तेरी,
चाहे थमती हो रफ्तार।
उखड़ रही हो सांसे तेरी,
दिल करता हो चित्कार।
दोष विधाता को ना देना,
मन मे रखना तू ये आस।
“रण विजयी” बनता वही,
जिसके पास हो “आत्मविश्वास”
दुनिया मे रहने की सबसे अच्छी दो जगह है
या तो किसी के दिल में या किसी के दुआओ में।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
जब कोई “हाथ” और “साथ”
दोनों ही छोड़ देता है,
तब “कुदरत” कोई न कोई
उंगली पकड़ने वाला भेज देती है,
इसी का नाम “जिदंगी” है...!!
मुस्कुरा कर चलते रहिए..!!
सहयोग एक बहुत ही महंगी चीज़ है,
इसकी हर किसी से उम्मीद न रखे क्योकि,
बहुत ही कम लोग दिल के अमीर होते हैं ..!!
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
🎓... . लड़के भी रोते हैं.....🎓
घर में बच्चे लेकिन बाहर मशहूर होते है .
अजी लड़के भी रोते हैं जब घर से दूर होते है,
लड़के भी घर से बाहर मम्मी के बगैर होते है.
यदि लड़की घर की लक्ष्मी तो लड़के भी कुबैर होते है,
बस यादें ही जा पाती है अपने गांव जमीनों तक.
लड़के भी कहाँ जा पाते हैं कई साल महीनों तक,
अपनों की सपनों के खातिर ये भी मजबूर होते हैं.
अजी लड़के भी रोते हैं जब घर से दूर होते हैं।
हमेशा सोचते है
घर के बारे मे पर खड़े कहीं और होते हैं
सिर्फ लडकियां ही नहीं
लड़के भी दिल के बडे़ कमजोर होते हैं
विश्व जीतने का एक सिंकदर इनमें भी होता है.
बस रोते नहीं पर एक समंदर इनमें भी होता है,
यदि लड़की पापा की परी तो
लड़के भी कोहिनूर होते हैं,
अजी लड़के भी रोते हैं जब घर से दूर होते हैं।
माना की लड़कियों को
घर छोड़ जाने का एक डर होता है
लेकिन इनका एक घर के बाद दूसरा घर होता है,
माना लड़कों को कोई डर नहीं होता.
ये नौकरी तो कई शहरों मे करते हैं
पर इनका कोई घर नहीं होता,
चंद पैसों के खातिर इनके भी सपने चूर होते है
अजी लड़के भी रोते हैं जब घर से दूर होते है,....
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
आसमां को झुकाने हम चले है,
नई बुलंदियों को पाने हम चले है।
है भरोसा मुझे खुद पर
यूं ही नही तुफानो से बाजी लगाने हम चले है।
हो सफर कितना भी मुश्किल, क्या फरक है,
मेरे इरादे भी उस पंछी की तरह कड़क है
जिसके ऊपर आसमां, नीचे जमीं है,
लेकिन उसके विश्वास में कहा कमी है।
उस पंछी की तरह पर फैलाने हम चले है,
जिंदगी के नए गीत गाने हम चले है।
आसमां को झुकाने हम चले है,
नई बुलंदियों को पाने हम चले है।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
"जो नहीं लड़ते वही तो हार जाते हैं
हौसले वाले तो बाज़ी मार जाते हैं...
चलती हवा के कान में जलते दिए ने यूँ कहा,
इस हौसले के सामने, तू ए हवा कुछ भी नहीं..
"गम न करें कि
किसी की महफ़िल में आप शरीक न हो पाए,
कुछ ऐसा करिए जीवन मे कि ....
आपकी महफ़िल में शरीक होना भी,
उनको ताउम्र याद रह जाए।।"
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
लफ़्ज़ों के बोझ से थक जाती हैं..
'ज़ुबान' कभी कभी..
पता नहीं 'खामोशी',
👉 'मज़बूरी' हैं या. 'समझदारी
छोटी सी पंक्तियों में बहुत गहरा संदेश
" पावँ सूखे हुऐ पत्तों पर
अदब से रखना........
धुप में मांगी थी तुमने
पनाह इनसे कभी......"
"नफ़रत" का खुद का कोई अस्तित्व नहीं होता..
वह केवल "प्रेम" की गैरहाज़िरी का परिणाम है...
अपनी हद तक सब बर्दाश्त है
पर किसी की वजह से
अपने मां बाप के सपने तोड़ दू
ये कभी बर्दाश्त नहीं है!!!
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
कामयाबी और नाकामयाबी
दोनो ज़िन्दगी के अहम हिस्से है
और दोनों ही किसी के जीवन
में स्थायी नही है।
हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे
कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते।
भरोसा किया जाए या नहीं,
ये जानने का सबसे आसान तरीका ये है
कि भरोसा किया जाए।
ना घुमने के लिये कार चाहिए ,
ना गले के लिए हार चाहिए
" भगवद् गीता मे श्री कृष्णा ने
बहुत बड़ी बात कही है " !!
जीवन के उद्धार के लिए केवल
मित्र , प्रेम और परिवार चाहिए...!
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
सुंदरता सस्ती है..
चरित्र महंगा है..
घड़ी सस्ती है..
समय महंगा है..
शरीर सस्ता है..
जीवन महंगा है..
रिश्ता सस्ता है..
निभाना महंगा है..
सपना एक देखोगे....
मुश्किलें हजार आयेगी....
लेकिन वो मंजर बड़ा खुबसूरत होगा....
जब कामयाबी शोर मचाएगी।
आये हो निभाने को जब किरदार जमीं पर,
तो कुछ ऐसा करो की जमाना मिसाल दे।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
लोग ईट पत्थर से मकान बना के सकुन ढूंढते हैं,
उसने माँ की तस्वीर बनाई और सकुन से सो गया। 💔💔😭😭
🌸
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
"अहंकार" की "काली" "चादर"
इंसान की सारी खूबियों को ढक देती है ll
लोग बुरे नहीं होते...
बस जब आपके मतलब के नहीं होते
तो बुरे लगने लगते हैं....
समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,
जीनी है जिंदगी को तो आगे देखो,
हम भी वहीं होते हैं रिश्ते भी वहीं होते हैं
और रास्ते भी वहीं होते हैं
बदलता है तो बस....
समय,एहसास और नजरिया...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
गलतियां" सुधारीजा सकती हैं ,
"गलतफहमियां" भी सुधारी जा सकती हैं 💐
लेकिन..
"गलत धारणाएं" कभी सुधारी नही जा सकती
इसलिए किसी के प्रति कोई भी "गलत धारणा"
बनाने से पूर्व अवश्य चिंतन एवं मंथन करे🌹
कही आपकी गलत धारणाएं किसी के जीवन मे
दुख का कारण न बन जाएं....ख्याल रखें।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
Comments
Post a Comment