Skip to main content

30 best love quotes in hindi

30 best love quotes in hindi Please share the status on whatsapp and fb if you like the collection 30 best love quotes in hindi

99 + whatsapp status good morning

New Whatsapp status good morning in Hindi English


 इतना प्यार ना कर के इश्क़ भी, 
रो पड़ेगा तेरी वफ़ा देख कर, 
तुम मिलो ना मिलो पर, 
रब ज़रूर जल उठेगा, 
तुम्हारा जुनून देख कर...☝🏿💔_____☝🏿😍_____😍☝🏿_____💔☝🏿


#इश्क की #उम्र नहीं #होती 
          ना #ही दौर #होता है .... 

#इश्क तो #इश्क है...
         जब होता है 
               #बेहिसाब होता है ....


हमारे हाथों में इक शक़्ल चाँद जैसी थी 
तुम्हें ये कैसे बताएं वो रात कैसी थी..

महक रहे थे मिरे होंठ उसकी ख़ुश्बू से
अजीब आग थी बिलकुल गुलाब जैसी थी...
 🙁🤘💓

*उसने ‌जो देखा तिरछी नजर से तो हम मदहोश हो गये*





*जब पता चला कि...*





*उनकी नजर ही तिरछी है..तो हम बेहोश हो गए*

😂✋✋😜❤🤣🤣


जितने अपने थे, सब पराए थे

जितने अपने थे, सब पराए थे
हम हवा को गले लगाए थे

जितनी क़समें थीं, सब थीं शर्मिंदा,
जितने वादे थे सर झुकाए थे

जितने आंसू थे सब थे बेगाने
जितने मेहमां थे बिन बुलाए थे

सब क़िताबें पढ़ी-पढ़ाई थीं,
सारे क़िस्से सुने-सुनाए थे

एक बंजर ज़मीं के सीने में
मैंने कुछ आसमां उगाए थे

वरना औक़ात क्या थी सायों की
धूप ने हौसले बढ़ाए थे

सिर्फ़ दो घूंट प्यास कि ख़ातिर
उम्र भर धूप में नहाए थे

हाशिए पर खड़े हूए हैं हम
हमने खुद हाशिए बनाए थे

मैं अकेला उदास बैठा था
शाम ने कहकहे लगाए थे

है ग़लत उसको बेवफ़ा कहना
हम कहाँ के धुले-धुलाए थे

आज कांटो भरा मुक़द्दर है,
हम ने गुल भी बहुत खिलाए थे

-राहत इंदौरी


*अंधेरे को हटाने में* 
*समय बर्बाद* 
*मत करिए।* 
*बल्कि* 
*दीये को जलाने में* 
*समय लगाइए।*

*🌺सुप्रभात🌺*


*ज़मीन और मुक़द्दर की,*
*एक ही फितरत है,*
*जो भी बोया है,*
*वो निकलना तय है.*
  🙏🏻 *सुप्रभात* 🙏🏻


दोस्त बन कर भी नहीं साथ निभाने वाला 
वही अंदाज़ है ज़ालिम का ज़माने वाला 

-अहमद फ़राज़


Mistakes r part of life....
They teach as that somethings shouldn't be done again..... 
 How ever mistakes can also lead us to a lifetime suffering.....
I know this is true for bcoz of my mistake I lost you.....


 Don't force someone to make time for you.....
If they really want to they'll.....


Don't love the person who looks beautiful/ handsome.....
Love the person who makes your life beautiful.....


 मुलाकात का असर था या उसके गुज़रे इश्क़ की खुमारी थी.....


 अपने लफ़्ज़ों पर ग़ौर कर के बता.....

लफ्ज़ कितने थे...
तीर कितने थे.....


 प्रिय तापमान जी
शर्म आती है तुम पर

कितने गिर गए हो तुम😁🤣


मेरी हर लफ्ज़ मे हो तुम किसी अनमोल दुआ कि तरह.....


 तुझे सबसे नहीं....
 रब से मांगा हैं.....


 कुछ शब्द ही तो थे जिनसे जाना था....
तूने मुझे मैंने तुझे....



सदाबहार हैं ख्वाब तुम्हारे.....

ना कोई बसंत न कोई पतझड़.....


 खामोशियों से मिल रहे है खामोशियों के जवाब......

अब कैसे कहे की मेरी उनसे बाते नही होती....


 ♥ जो बिन कहें सून ले वो दिल के बेहद करीब होते हैं.....

  ऐसे नाज़ुक एहसास बड़े नसीब से नसीब होते हैं..... ♥


 यूँ बसे है दिल की गहराइयों में वो....

जहाँ से सिर्फ धड़कने निकल सकती है पर वो नहीं.....


 एहसास ऐ मोहब्बत के लिये बस इतना ही काफी है.....

हम तेरे बगैर भी तेरे ही रहेते है.....


 केसे करू मे साबित के तुम याद बहोत आते हो.....
अहेसास तुम समजते नही ओर जताना हमे आता नही......


 तु इबादत है मेरी पर अमानत किसी ओर की.....
                 
तु सपना है मेरा पर हकिकत किसी ओर की.....


 *शाम होते ही.. मन में*
*एक सवाल उठता है...!*

*आज दिन ढला है..*
*या उम्र... ??*                  ? 🙏🏻


 *चाय और पोस्ट का* 

 *कोई समय नही होता* 

 *जब मर्जी हो तभी* 

 *उनका आनंद ले सकते है*


*माना कि जायज नहीं...*

*ये ईश्क तुमसे बेपनाह करना...*

*तेरी नजरों में पर वो कशीश देखी...*

*कि ठान लिया ये गुनाह करना...*
🌹🌹


बात थी परख की....
वो परखते रहे हम निभाते रहे......

New Whatsapp status Good Morning
 मेरी जिंदगी रोशन हो जाए 
अगर तुम मिलने आ जाओ

यह मौसम ही बदल जाए 
अगर तुम मिलने आ जाओ

मुझे गम है कि मैंने 
ज़िंदगी में कुछ नहीं पाया

ये गम ही ज़िन्दगी से निकल जाए 
अगर तुम मिलने आ जाओ  

जय श्री कृष्णा👏


 *मेरे साँवरे* 
     
*दिल को सुकून देती है हर वो बात,*
*जिसमें तेरा जिक्र होता है...*
*ठहर जाती है निगाहें वहीं,*
*जहां नाम तेरा लिखा होता है...*
              *जय श्री श्याम* 👏



 *अगर पति परेशान करे तो पत्नी मायके चली जाती है 😢*
*अब पत्नी परेशान करे तो पति कहाँ जाए 🙈*

🤔🤔

 😂😂😂😂😂


*💞🌻💞अपने क़दमों के निशान मेरे रास्ते से हटा दो,*

*💞🌻💞कहीं ये ना हो कि मैं चलते चलते तेरे पास आ जाऊं।*


 *कहीं हर ज़िद पूरी , कहीं ज़रूरत भी अधूरी*

*कहीं सुगंध भी नही , कहीं पूरा जीवन कस्तुरी*


*"आँखों पर तेरी निगाहों ने...दस्तख़त क्या किए"*


*"हमने साँसों की वसीयत... तुम्हारे नाम कर दी"।*


 *आज से बेहतर कुछ नहीं* *क्योंकि*  *कल कभी आता नहीं और* *आज कभी जाता नहीं।* 🌹🌹


🌿 *कसक बन कर चुभती रहती हैं यादें तेरी,*

*बता वह कौन सा लम्हा है जिसमें तू नहीं।।*🌿


💕 *रोकने की कोशिश तो बहुत की पलकों ने, मगर;*

*इश्क में पागल थे आँसू, ख़ुदकुशी करते चले गए....!!* 💕😔


*कभी भी शादीयो के भोजन की बुराई ना करना ए यारो*

*कोई वर्षों कमाता है एक दिन की दावत देने के लिए*

*राही*


*💞काश कोई मिले इस तरह की फिर जुद़ा ना हो*

*जो समझे मेरे मिजाज़ को और कभी मुझसे खफ़ा ना हो...*



 *सपनो के आशियाने बनाने में हर्ज  क्या है,,*

*हकीकतें भी कहाँ अमर हैं,,,"$"*


*मरहम न लगाइए कहीं भर ही न जाए...!*

*दिल का ये ज़ख्म उनकी आख़री निशानी है...!!*



*"दर्द भी वही देते है जिन्हे हक़ दिया जाता हो..*

*वरना गैर तो धक्का लगने पर भी माफ़ी मांग लिया करते है...!!!"*



 *​​हर किसी को नशा है इश्क़ का, हर कही है आलम इस शोर का*

*न जाने कैसे सुधरेंगे ये हालात हमारे, कैसे इश्किया करें हम इस दौर का*


*उम्र अब देने लगी इशारे रोज कुछ कुछ*

*अब सफर के लिए सामान समेटा जाए*



 *झुठे इन्सान कि ऊंची आवाज सच्चे इन्सान को खामोश करा देती है*

*लेकिन सच्चे इन्सान की  खामोशी झुठे इन्सान की  बुनियाद हिला देती है।*🙏


 *छुपाने लगा हूं आजकल कुछ राज अपने आप से*

*सुना है कुछ लोग "मुझको" मुझसे ज्यादा जानते हैं...*


 वक़्त की परछाइयों से पूछ मेरे दिल का दर्द....

वो आज भी काबिज़ है रात के अंधेरो में....


 अंदाज़ हमने भी बदल रखा है....
हुस्न को बेवफा करार कर रखा है....

बहुत देखे होंगे तुमने दिलजले.....
हमसा भी क्या कोई परख रखा है.....



 हर किसी के दिल मे ग़ालिब बस्ता है साहिब.....

बस वजह और तलबागर मेरे महबूब जैसा हो.....



 अधूरी कहानी पर खामोश लबो का पहरा है.....

चोट रूह की है इसलिए जख्म गहरा है.....


क्यों ढूँढते हो लफ्ज़ों में मायने खुद के.....
जो कागज़ पर ना उतार सकूँ वो अनकहा/अनसुना/अनमोल/ अहसास हो तुम.....



 हाल ए दिल क्या बयां करे जब ख्वाईश से मोहब्बत कर बैठे.....

हमे मालूम है कि वो जुदा है हर किसी से और हम उनके लिये खुद को खुद से जुदा कर बैठे.....


मिटा था मैं कतरों और कतारों में.....
जब छलका था अश्कों और तेरे झूठे नकाबों से....
तूने दिल्लगी कर ली और बेहिसाब कर ली.....
और मेने जिंदगी जी ली और बेहिसाब जी ली.....



 मिटा था मैं कतरों और कतारों में.....
जब छलका था अश्कों और तेरे झूठे नकाबों से.....
तूने दिल्लगी कर ली और बेहिसाब कर ली....
और मेने जिंदगी जी ली और बेहिसाब जी ली.....


 हक़ीक़त कड़वी है मगर असर रखती है.....

मैं हमसफ़र जरूर हूँ मगर हमसाया नही....


कभी कभी मुझे लगता है कि मैं महज़ गलतफहमियों में ज़िंदा हूँ.....
गतफहमी किसी के अपना होने की.....
अपनों के अपना होने की....
वो सपना जो दिन रात मेरे दिल में पलता है....
उस सपने के सच होने की वो उम्मीद कि एक दिन सब ठीक हो जाएगा.....
कि शायद मैं भी कभी ज़िंदगी का एक दिन ही सही पर अपनी मर्ज़ी का जी पाउँ.....
कि शायद मेरा दुख किसी को तो दुख लगता होगा.....
या शायद मेरे दर्द से किसी को तो फ़र्क़ पड़ता होगा.....
कहीं दूर दुनिया के किसी कोने में बैठा वो शख़्स जिसे ख़यालो में ही अपना सबकुछ मान लिया है.....
मैंने वो भी शायद मेरे बारे में वैसा ही महसूस करता होगा.....
वैसे दिल तो यही चाहता है कि कुछ गलतफहमियां कभी दूर न हो तो ही अच्छा है.....
क्योंकि जब गलतफेमियाँ दूर होती हैं न तो कहीं का नहीं छोड़ती.....
Good morning status
*शांत स्वभाव*
*कमजोरी का नही*

*बल्कि सहनशीलता*
*और समझदारी का*
*चरम स्तर है।*

*सुप्रभात, परमपिता परमात्मा की असीम अनुकंपा आप और आपके परिवार पर सदैव बनी रहे। आपका दिन मंगलमय हो।।* 🙏🙏🙏


 गीता में बहुत सुंदर लिखा हुआ है....

अहँकार से...
जिस व्यक्ति का मन मैला है,
   करोड़ों की भीड़ में भी...
     वो सदा अकेला है !!

मैं मोक्ष चाहता हूँ, मैं मोक्ष को
           कैसे पाऊँ...??
अजीब बात है अगर " मैं " हो तो
          मोक्ष कैसा
" मैं " से मुक्त होना ही मोक्ष है।
   🙏�🌺,राम राम,🌺🙏


When you truly love someone you don’t judge them by their past.....
You leave it there.....
Just be happy that their future belongs to you......


 सिमटते देखा है तमन्नाओं को तहजीब के दायरे में अक्सर,
वरना इश्क, अरमान और ख्वाहिशें कब बेज़ुबां होती है....


_प्यार करने वालों की किस्मत बुरी होती है_
_हर मिलन जुदाई से होती है_
_रिस्तो को कभी परख कर देखना_
_दोस्ती हर रिश्ते से बड़ी होती है!_
🌹🌹🌹



 दिल का हाल बताना नही आता,  
किसी को ऐसे तडपाना नही आता,  
सुन ना चाहते है एक बार आवाज आपकी 
मगर बात करने का बहाना नही आता....


 🌹"दोस्ती हो जाना ही मायने नहीं रखता..."🌹

💝"दोस्ती को सम्मान देना"💝 और ❣"उसे जीवित रखना ही..."❣

मायने रखता है.....!!!!! 
💕💕💕💕💕



 🌹
*करीब*
*तो बहुत हो तुम...*

        *मग़र*
        *सिर्फ ख्वाबों*
        *औऱ ख्यालों में...*
               💔


 वज़ह कुछ भी नहीं होती...
"किसी" को याद करने की
जो दिलों में रहते हैं...
ज़ुबाँ पर राज करते हैं
💐


फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है


 जिन्दगी तुझसे हर वक्त समझोता क्यूँ किया जाए?

शौक जीने का है मगर.... इतना भी नहीं, 
कि मर मर के जीया जाए !!


 😛😎😛


*ठण्ड का आलम ऐसा है*

*कि*

 *रज़ाई से बाहर निकलने लगो*
*तो*

*रज़ाई गाने लगती है 😉*

*"मुझे छोड़ कर जो तुम जाओगे बड़ा पछताओगे बड़ा पछताओगे"*


😂😝😜


*कहाँ मालूम था कि ...सुख और उम्र की आपस में बनती नहीं...*

*कड़ी महेनत के बाद सुख को घर ले आया..तो उम्र नाराज होकर चली गई....*
   🙏🙏🌈🌈🌈🌈🌈🌈🙏🙏🙏🙏🙏🌈🌈🌈🌈    🙏 *सुप्रभात*🙏🏼


हर एक रिश्ते की क्या है
अहमियत ये कृष्ण से सीखो,

सुदामा, रुक्मणी, बलदेव,
राधा.....सब मिसालें हैं.

🍃 !! Զเधे Զเधे !!  🐾
🍃 ¡¡ जय श्री श्याम ¡¡ 🐾✍🏻


 *तुम्हारी सारी चिंताओं को मैं दूर कर दूँगा,तुम सिर्फ मुझपर आस रखो और दृढ़ विश्वास को मन से अपना लो,मैं तुम्हें वही दूँगा जो तुम मुझसे चाहते हो*

 *जय श्री कृष्ण* 👏


 मेरी रूह  की आवाज़ हो तुम,
कहा न की बहुत खास हो तुम..........❤️🧡💛💚💙💜 ️


 जिन आंखों में "सांवरे" बस जाएंगे,
उन आखों में अश्क कहाँ से आएंगे,
"सांवरे" नहीं होने देते अपने बच्चों को उदास,
आ जाते है झट से वो अपने बच्चों के पास।।
          जय श्री श्याम👏


 *🌹अच्छा लगता है मुझे उन लोगों से बात करना ...*

*जो मेरे कुछ भी नही लगते पर फिर भी मेरे बहुत कुछ  हैं...*✍
❤❤


🌹इश्क का तो पता नही हम तो, आपके अंदाज़ के दीवाने है....

आप *"उफ्फ्फ्फफ"* कहते है और हम फ़ना हो जाते है....!!!!🌹


 *रिश्ते और पतंग जितनी उँचाई पर होते हैं*

*काटने वालो की संख्या उतनी अधिक होती हैं*


 *दुआ करो, मैं कोई रास्ता निकाल सकूँ..*

*तुम्हें भी देख सकूँ, खुद को भी सम्भाल सकूँ..!*


 *💞दिल लगाओ तो जुदा होने की हिम्मत भी रखना*

*क्युकी जिंदगी में तकदीर के साथ सौदे नही होते.......*💞


*❣नींद भी नीलाम हो जाती हैं दिलों की महफ़िल में जनाब,*

*किसी को भूल कर सो जाना इतना आसान नहीं होता...❣*


 *मोहब्बत की बातों में मुस्कुराहट भी अजीब होती है*

*बात कहनी भी नही होती है लेकिन छुपानी भी पड़ती है*
💗💕💞


 *"ना चाहत के अंदाज़ अलग,ना दिल के जज़्बात अलग...*

*थी सारी बात लकीरों की, तेरे हाथ अलग,मेरे हाथ अलग...!!!"*


*हर बार मुकद्दर को कुसुरवार कहना अच्छी बात नही,,,,,,,,,,*


*कभी कभी हम उन्हें भी मांग लेते है जो किसी और के होते है,*


*तुम्हारे दूर ....रहने से हमें तकलीफ होती है,....*


*आज इतना करीब आ जाओ .......की हम बहक जाये....💞*


 *💓: " सुलगती रेत पर पानी की ....💘*
  *अब तलाश नहीं ,*
  *मगर ये कब कहा हमने कि ....💘*
  *हमें प्यास नहीं " !!*


 *अगर मुस्कुराहट के लिए ईश्वर का शुक्रिया नहीं किया,*

*तो आँखों मे आये आँसुओं के लिये शिकायत का हक़ कैसा??*


 *थोडी और पिला दे कि नियत अभी भरी नही*
💔
*इस सर्द मौसम मे चाय इतनी  भी बुरी नही*


 *💞दिल लगाओ तो जुदा होने की हिम्मत भी रखना*

*क्युकी जिंदगी में तकदीर के साथ सौदे नही होते.......*💞


*हजारों मंज़िले होंगी हजारों कारवाँ होंगे निगाहे हमको ढूंढेंगी न जाने हम कहा होंगे*
🌸🌸🙏🙏🙏🌹🌹😔😔
New Whatsapp status good morning in Hindi English

Comments

  1. ऐसी चुनिंदा शायरी मुझे कही नही मिली...... सबसे अलहदा

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

50+ Health Tips in Hindi

50+ Health Tips in Hindi  H

30 best love quotes in hindi

30 best love quotes in hindi Please share the status on whatsapp and fb if you like the collection 30 best love quotes in hindi

50 + Whatsapp Hindi Positive Thoughts Status

Whatsapp Hindi Positive Thoughts Status in hindi सौ गुना बढ़ जाती है खूबसूरती, महज़ मुस्कराने से, फिर भी बाज नही आते लोग, मुँह फुलाने से...