30 best love quotes in hindi Please share the status on whatsapp and fb if you like the collection 30 best love quotes in hindi
99+ Top Mohabbat Shayari whatsapp Hindi
हम राह देख रहे थे...
वोह राह बदल के चले गये ..😖
कभी उनकी भी परवाह कर लिया करो,
..
जिनके सीने में दिल की जगह है तुम धड़कते हो..!!
आज ख़्वाबों से मिन्नतें भी कर लेंगे,
..
बड़ी तलब लगी है उनसे मिलने की..!!
ज़रा तलाश तो करो मरे प्यार को अपने दिल में,
..
अगर थोडा दर्द हो तो समज लेना के मोहब्बत अभी ज़िंदा है..!!
ताउम्र भागता रहा मैं खुशियों की तलाश में
जब खुशियां मिली तब उम्र बीत चुकी थी
मार कर खंज़र मेरे दिल पर
वो शख़्स मुस्कुरा रहा था
उसकी मुस्कुराहट देखकर
हम भी मुस्कुरा दियें
हाँ हम मर्द है
मेरे आँखों में भी आँसू आते है
कहीं बुज़दिल न कह दे ये ज़माना
इसलिए गम में भी मुस्कुराते है
क्या कहा इश्क़
अब कहाँ रहा इस ज़माने में
कारोबार कीजिये ज़नाब
मुनाफ़े में रहेंगे
आपकी ख़ुशी मंज़िल थी हमारी
अब आप नहीं रहे
भटका हुआ मुसाफ़िर हूँ मैं
मेला बाबू आ जाओ न
अब प्लीज मत सताओ न
चलो हम अपनी हार मानते है
इस महफ़िल में तुम्हें दिल से पुकारते है
आजा मेला बाबू
रिश्तों में विश्वास मौजूद है तो
मौन भी समझ आ जायेगा,
और विश्वास नहीं है तो
शब्दों से भी ग़लतफ़हमी हो जायेगी।
🌴🌸 सुप्रभात 🌸🌴
🔥🔥🔥⭐️🔥⭐️🔥🔥🔥
युवा,,जवानी,,हुस्नें शबाब सब वक्त संग मस्तानी...
ढ़ल जाए जब ये सब,,रह जाए यादों संग बीते लम्हों की रवानी...
🔥🔥🔥⭐️🔥🌟🔥🔥🔥
❤️❤️❤️❤️💙💙❤️❤️❤️❤️❤️
जरूरी नही हर गिफ्ट कोई
चीज ही हो...
प्यार, परवाह, रिस्पेक्ट भी
बहुत अच्छे गिफ्ट है,
कभी किसी को देकर तो देखे...!
❤️❤️❤️❤️💙💙❤️❤️❤️❤️
कभी मेरे पास आओ तो मोहब्बत के किस्से सुनाऊंगा,
..
किस्से कहते हें मोहब्बत तुम्हे भी कभी समझाउँगा..!!
✨🌹✨
╭━•> मिट्टी से आये हैं मिट्टी पर.. फ़िर मिट्टी में ही समाना है!!
जब हक़ीक़त यही है तो भला किस बात पर इतराना है!! <•━╮
📕🖋
✨🌹✨
╭━•> मेरी महफ़िल में अभी नज़्म की इरशाद बाक़ी है...!
कोई थोड़ा ही भीगा है, अभी तो पूरी बरसात बाकी है...!! <•━╮
📕🖋
रुलाना यहा सबको आता हे,
..
हसाणा भी यहा सबको आता हे,
..
रुला के कोई मनाले वो ही सच्चा दोस्त हे,
..
और जो रुला के खुद भी रो पड़े वो सच्ची मोहब्बत हे..!!
मसला बस इतना था कि
उसकी बादलों से दोस्ती थी
और मुझें चाँद पसंद था......
मिलो किसी से ऐसे कि
ज़िन्दगी भर की
पहचान बन जाये,
पड़े कदम जमीं पर ऐसे कि
लोगों के दिल पर
निशान बन जाये...
जीने को तो ज़िन्दगी
यहां हर कोईजी लेता है,
लेकिन
जीयो ज़िन्दगी ऐसे कि
औरों के लब की मुस्कान
बन जाये ...
बहुत तेज हवा है बाहर और उतना ही कोहरा भी.
.
.
दिसम्बर अपने रंग में आ रहा है.
नाराज़गी भी
मोहब्बत की
बुनियाद होती हैं...
मुलाक़ात से भी
प्यारी किसी की
याद होती हैं ...
उदास न बैठो फ़िज़ा तंग करेगी , गुजरे हुए लम्हो की सज़ा तंग करेगी ,
किसी को न लाओ दिल के इतना करीब , क्योंकि उसके जाने के बाद उसकी हर अदा तंग करेगी।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
#EKTA
मुझे नही पता कितने जनमों से तेरी
मेहरबानियों से झोलियाँ मेरी भरी पड़ी हैं...
बस हाथ ना हटाना सिर से मेरे बाबा
क्यूँकि मेरी हर खुशी तेरे पास गिरवी पड़ी है...
क्या रह जायेगा आख़िर में ?
तेरा मेरे सीने पे निढाल पड़े रहना
या मेरा तेरी छाती पे
सुन सूफ़ी
इश्क़ का बस इतना ही हासिल है...
मेरी जाँ...
वसीयत लिखनी है अपनी मोहब्बत की मुझे, बस आखिरी सांस भी सनम के नाम करनी है।
अक्सर जिन्हें हम अपना समझते हैं.....
वहीं हमसे नाराज़ होते हैं......
वक्त कभी किसी का नहीं बदलता...
वक्त हमेशा करवट लेता है....
वक्त खुद को दोबारा दोहराता है.....
रुक रुक के उनके साथ हमें एक चाहत सी हो गयी,
..
बात करते करते हमें उनकी आदत सी हो गयी,
..
उनसे मिल ने के लिए एक बैचनी सी रहती हे,
..
न जाने दोस्ती निभाते निभाते हमें मोहब्बत सी हो गयी..!!
मैं कैसे सर्द हाथों से तुम्हारे गाल छूता था..
दिसम्बर में तुम्हें मेरी शरारत याद आयेगी।।❤❤
सुलगते रहते है शामो शहर उसके याद मे हम
और लोग पूछते है तुम्हे ठंड क्यूं नही लगती..!!❤😋😇
नज़र बचा के सबसे....!
जब हम सवरने लगे...!!
आईना भी जान गया...!
हम इश्क़ करने लगे...!!❤❤🙈
🌹🌹
कुंडली
में लिखा है
मैं डूब कर ही मरूँगा
दूर रहता हूँ ..
समुन्द्र से
तालाब से
झील से या नदी से
डूब के मर ही गया.
तेरी आँखों में
तेरी बातों में
तेरे इश्क़ में..
तेरे इश्क़ में..
तेरे इश्क़ में..
कभी बहुत थे हमारे भी चाहने वाले,
..
और एक दिन मोहब्बत हुआ और हम लावारिश हो गए..!!
😏😁😝
"social media par sacha pyaar Dhundna aur mummy papa ki Shaadi Ke album Mai apni pic Dhundna."
Dono ek jesi baatein hain.😪😝
अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो,
..
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
..
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
..
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो..!!
जुदा हो के तुमने हमें मौत से भी बत्तर सज़ा दी है,
..
फिर भी इस तड़पते दिल ने तुम्हें खुश रहने की दुआ दी है..!!
जो ठुकरा गया तुम्हें किसी और के लिये,
..
वो आशिक तुम्हारे जिस्म का था..!!
इश्क कम और हवस ज्यादा मिटाते है,
..
ये नए आशिक रूह छूटे नहीं जिस्म नोच खाते है..!!
गुज़रे ज़माने से दूर नहीं है हम
गुजरा वक्त हमे भी दुहाई देता है
टूटे हुए हैं हम और क्या टूटेंगे
बेरुखी से इस क़दर हम कब तक लूटेंगे
सोचते तो है मगर कह नही पाते,
दिल के जज़्बात अपने बया कर नही पातें !!
ये खामोशी कही दूर न करदे हमे उनसे,
हम आज कल उनके बगैर रह नही पाते !!
जो ले आए थे
वह दे जायेगें
बंद मुठ्ठी मे
खुशीयों को
यही छोड़ जायेगें
यदि उनके बैगैर तुम्हारा ये हाल है
तो जनाब उन्हें भी इससे क्या कम मलाल हैं
बन्द है हथेली
खुशियों की सौगात हैं
इन खुशियों को आज़ाद कर जाओ
जीने के काम ही आ जायेंगी
किसी ने कहा था किसी से कुछ भी ना कहना ,
लगे चोट दिल पे भी तो तू खामोश ही रहना ....!
ख़ामोशी की भी एक अलग ज़ुबान होती है
बिना कुछ कहे सब कुछ कह जाती हैं
खामोश है अल्फाज मेरे , पर जज़्बात बेकाबू है,
बया होने के लिए कुछ लफ्जो की जरूरत है !
लफ़्ज़ों में कहा वों बात है
हम तो बिना लफ़्ज़ के ही जज्बातों को समझ लेते हैं
यू अनदेखा कर दिया तूने उन इशारो को जिनको ,
हमने अपने जज़्बातों से भर खामोशी से तुम तक भेजे थे|
मेरे सवालो से यू खामखा न उलझो,
ये कुछ ऐसे है कि तुम्हे भी कही उलझा देंगे|
अनदेखा ना करते तो क्या करते
उन सवालों में हम ही उलझ गए थे
सोचना क्या है , जो है वो कह दो
मुझे अपनी , और खुद को मेरा बता दो।
जो हकीकत से रूबरू कराना चाहते है
असल में वहीं हमें आजमा रहे है
बात लगाव और अहसास की होती है वर्ना मैसेज तो कम्पनी वाले भी कर देते हैं।
जो दोस्त ठण्ड में ये कह दे,
..
भाई बाइक मैं चलाऊंगा तू पीछे बैठ,
..
उसकी दोस्ती पर कभी शक मत करना..!!
😊😊
चुरा के नज़र हमसे
आख़िर कहां तक जाओगे
अगर तक़दीर में होगे
तो मिल ही जाओगे
कुछ नही फ़ायदा इस क़ैद से आज़ाद होने का,,😊
*मज़ा कुछ और ही है इश्क़ में बर्बाद होने का...!!!😍
दे दे मुझे भी नागरिकता तेरे दिल की
हमने भी कई दिन इसमें बिताये हैं...!❣️
ये सर्द रात ये आवारगी ये नींद का बोझ
हम अपने शहर में होते तो घर चले जाते
🌹बहुत ही खूबसूरत है , तेरे अहसास की खुशबू........
जितना भी सोचते हैं उतना ही महक जाते हैं........✍🏻
मोहब्बत की रिवायत को...
हम दोनों यूं ही निभाएंगे...!!💕
कभी तुम याद आ जाना...
कभी हम याद आएंगे...!!💕
ख़फा नहीं होने देंगे कभी...
दोनों एक-दूसरे को हम...!!💕
कभी तुम मुस्कुरा देना...
कभी हम मुस्कुराएंगे...!!💕
इतना भागा हूँ तेरे पीछे...
पैरों से ज़्यादा दिल पे छाले हैं...
भूलना तो नामुमकिन है तुम्हें..
लेकिन कोशिश रहेगी, अब याद न करें।
जिसकी जिंदगी में ही ग्रहण लगा हो उसका एक दिन का सूर्य ग्रहण क्या बिगाड़ लेगा।😏😜
अब तेरे बिना अकेले रहने को जी करता है,
..
खामोशी से दर्द पीने को जी करता है..!!
वापस ले लो वो सारी यादे,
तड़प और आंसु,
..
जुर्म कोई नही हे मेरा तो फिर
ये सज़ा कैसी..!!
मैं चूम लूँ मौत को
यदि मेरी ये दुआ कुबूल हो
..
कि मेरी कब्र की जो मिट्टी हो
वो मेरी माँ के कदमो की हो..!!
पूछना तो जरा उस से ,दूरी कहा थी ?
फासलों में या उसके इरादों में !
🍂🍃🍂🍃🍃🍂🍃🍂🍃🍂
उम्र थका नहीं सकती,
ठोकरें गिरा नहीं सकती,
अगर जीतने की जिद हो तो,
परिस्थितियां भी हरा नहीं सकती l
🙏 सुप्रभातम 🙏
🍂🍃🍂🍃🍃🍂🍃🍂🍃🍂
🌹एहसास ना हुआ ....
जब लगा था खँजर ....
दर्द तो तब हुआ ....
जब चलाने वाले पे नज़र पड़ी ...
चेहरा देख कर दिल लगाया ही नही कभी...
हां मुस्कुराहटो पर तेरी कई बार जान लुटाई है हमने....
सूरत तो फिर भी सूरत है…☺
मुझे तो तेरे नाम वाले भी.
अच्छे लगते है...
याद रखने में ही भलाई है..
मर भी सकते हैं.. भूलने में उसे..
सही है तुम किसी और के साथ में ख़ुश हो तो,
..
अरे मेरा क्या मेरी तो खुशी ही तुम हो..!!
देख लो.....दिल पर कितने ज़ख़्म हैं...
तुम तो कहते थे.....इश्क़ मरहम है...
जानते हो किसे कहते है...!
जन्नत में घूमना...!!
आपको बाँहो में भर के...!
आपके माथे को चूमना...!!😘
💕good morning 💕
खामोशियों को मेरी धड़कन सुनाना
दर्द को लेकर थोड़ा और चले आना.
मैं मिलूंगा वहां पर जहां तन्हाई इंतजार करती है.
तुम्हें गले लगा कर मैं रो लूंगा.मगर तुम मुस्कुराना
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।
तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुन गुनाती है,
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है।
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है,
इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे,
धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है।
हंसी के पीछे की गहराई को तुम क्या जानो
दुनिया के रस्मो रिवाज़ो तो तुम भी पहचानो
काश यह रात यूं ही चलती रहे
तुझसे बात यूं ही होती रहे
'
खड़े किनारे यूँ ही
नापे गहराई बार-बार
अपनी लय में बहे
रोके ना रुके मझधार
साँवरिया, तेरे इश्क़ में
दुबे कई हजार...
कोई रह गया भीतर
कोई हो गया पार...
🦚🌹राधे राधे🌹🦚
लाखों अरमान थे ज़िन्दगी में सब टूटकर बिखर गए...
जहा बदली नसीब की लकीर.....
ज़िन्दगी की तस्वीर ही बदल गई........
फंसाना भी नही आता मनाना भी नही आता,
..
बड़ी कठिन है ये मोहब्बत पटाना भी नही आता..!!
😝
कभी-कभी यूं ही चले आया करो
दिल की दहलीज़ पर......
अच्छा लगता है
यूं तन्हाईयों में
तुम्हारा दस्तक देना...
साल दर साल यही कहानी है...
कैलेंडर नया,कील वही पुरानी है...
कुछ नशा तेरी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
हमे तुम यूँही पागल मत समझो,
ये दिल पर असर पहली मुलाकात का है
2020 में कुछ तो ऐसा होने वाला है,
..
या तो खुल कर हसने वाला हूं☺️ या सबको छोड़😒 कर जाने वाला हूं..!!
नए साल के बहाने आज हमें याद तो करती,
..
ज्यादा बातें नहीं बस हैप्पी न्यू इयर ही कह देती..!!
सुनो
किसी को पता है
मेला बाबू कहाँ है
ज़िन्दगी में जिस सुकून की तालाश है
रब करे इस साल वो मिल जाएं
जो कभी किया नहीं मैं वो वादा निभा रहा हूँ,
अजीब-ओ-गरीब हालत हैं मेरे,
तुझसे भी दूर हुआ,
ले अब मैं तेरी दुनिया से भी दूर जा रहा हूँ.
दूर जाने वालों को कौन रोक पाया हैं
ये तो वापिस आने का बहाना हैं
इस गुजरते साल के साथ साथ तेरी तलाश भी ख़तम,
..
आने वाले साल में अब खुद को ढूंढ़ना है मुझे..!!
देखते हैं अब क्या मुकाम आता है,
..
सूखे पत्तों को इश्क़ हुआ है बहती हवा से..!!
☺️☺️
आपका चेहरा, आपकी बातें, आपका गम, आपकी यादें
..
पहले इतनी दौलत कहां थी मेरे पास..!!
अब ऐसा क्या लिखूं तेरी याद में...
की तू ही दिखे मेरे हर अल्फ़ाज़ो में...
ठिठुर रहा है बदन सांस थम सी गई है,
..
आज सर्दी बहुत है शायरी जम सी गई..!!
आसमान है मगर सितारे नजर नहीं आते
खुदा को जमीन पर हम जैसे बेचारे नजर नहीं आते.
उसकी शिकायतें तो बहुत है मेरे मोहब्बत के मालिक.
मगर देखता हूं जब उसका मुस्कुराता चेहरा.
ए शिकायत के खयाल दोबारा नहीं आते.
Comments
Post a Comment