Skip to main content

30 best love quotes in hindi

30 best love quotes in hindi Please share the status on whatsapp and fb if you like the collection 30 best love quotes in hindi

120+ Top Shayari Hindi whatsapp status

120+ Top Shayari Hindi for WhatsApp status New and Updated Daily


इश्क़ की सारी हदें पार की थी, 
हमारा दूर होना भी लाज़मी था
संग जीने मरने के वादे किए थे, 
बिछड़ के चूर चूर होना भी लाज़मी था

जो कभी एड़ियां घिसाई थी रात दिन, 
उन गुमनाम गलियों में मशहूर होना भी लाज़मी था

तेरे सिवा किसी और को देख नहीं सकती आंखें, 
के इश्क़ का भरपूर होना भी लाज़मी था

इश्क़ में अंबरसरिया ने रब किया था तुझे, बिछड़न दस्तूर होना भी लाज़मी था।।

#ambarsariya

🌹🙏🏻सुप्रभात🙏🏻🌹

 फिर न सिमटेगी अगर
  चाहत बिखर जायेगी,
जिन्दगी जुल्फ नहीं जो
       संवर जायेगी,
  जो खुशी दे थाम लो
       उसका दामन,
जिन्दगी रो के नहीं हंस
    के गुजर जायेगी !

🌸🍃शुभ दिन🍃🌸

मैं कारीगर हूँ साहब
उंगलियों से उसे गढ़ता हूँ
मिट्टी के हम पुतलों को बनाया उसने
उसे खुद की तरह मढ़ता हूँ,

क्या जाने कब उसकी आंँख खुले
वो एक बार मुझको देखेगा
यही सोचता हूंँ हर दिन मैं
और हर रात उससे लड़ता हूँ,

तन मेरा जो पिंजर हो गया
उसकी बाट जोहते हुए 
ना हार फिर भी माना मैं
आज फिर बात पर अड़ता हूँ!!
-------------★★★-----------

कुछ पल फुर्सतो के
      
जिन्दगी से छांट लेते है,
      
चलो ना थोड़ी खुशियाँ,
       
थोड़े आंसू बाँट लेते है
.             || हृदयस्पर्श ||
           
जब तक चलेगी जिंदगी की सांसे,
      कहीं प्यार कहीं टकराव मिलेगा..!!
कहीं बनेंगे संबंध अंतर्मन से तो,
कहीं आत्मीयता का अभाव मिलेगा..!!
          ★°°°★°°°★°°°★
कहीं मिलेगी जिंदगी में प्रशंसा तो,
   कहीं नाराजगियों का बहाव मिलेगा...!!
कहीं मिलेगी सच्चे मन से दुआ तो,
     कहीं भावनाओं में दुर्भाव मिलेगा...!!

🌹मुस्कुरा देता हूं 
अक्सर देख कर पुराने मैसेज तेरे........

तुम झूठ भी 
कितनी सच्चाई से लिखती थीं........✍🏻

RC की कलम से..

ढुंढने चला था एक शक्श की चाहत,
खुद को भी खो दिया उसकी मोहब्बत मे।

इतने बेताब इतने बेक़रार क्यूँ हैं,
    लोग जरूरत से होशियार क्यूँ हैं।

मुंह पे तो सभी अपने हैं लेकिन.
     पीठ पीछे दुश्मन हज़ार क्यूँ हैं।

हर चेहरे पर इक मुखौटा है यारो,
    लोग ज़हर में डूबे किरदार क्यूँ हैं।

सब काट रहे हैं यहां इक दूजे को,
     लोग सभी दो धारी तलवार क्यूँ हैं।

सब को सबकी हर खबर चाहिये,
 लोग चलते फिरते अखबार क्यूँ है l🙏😔

उसकी फोटो को रखने के लिए अलग फोल्डर बनाना भी इश्क़ है।

🍃"सफलता" की पोशाक
       कभी तैयार नहीं मिलती
      इसे बनाने के लिए
     "मेहनत" का हुनर चाहिए.

"अच्छे" और "सच्चे" रिश्ते
            न तो "खरीदे" जा सकते हैं,
        न ही "उधार" लिऐ जा सकते हैं

                     इसलिए

        उन लोगों को जरूर "महत्व" दें
         जो "आपको" महत्व देते हैं...

🌹🌹 सुप्रभात  🌹🌹

🙋‍♂         हँसता हुआ चेहरा 
          आपकी शान बढ़ाता है
                      मगर..
         हँसकर किया हुआ कार्य 
        आपकी पहचान बढ़ाता है
              कौन कहता है कि
        इंसान खाली हाथ आता है
        और खाली हाथ जाता है ?
                   ऐसा नहीं  है.,
        इंसान भाग्य लेकर आता है
                         और 
              कर्म लेकर जाता है
         Life is very beautiful

मसला ये नहीं है
कि वो हसीन है,
मसला ये कि हमारी
आंखो को उनके सिवा
कोई जचता नहीं😘

बादल निगाहों का तेरी याद में बरसता है.
ए जो आशिक है तेरा
 तेरे दीदार को तरसता है.
ना जाने कहां खो गए  तुम 
 मुझे भूलकर.
आज मालूम हुआ दुनिया मे तूम्हारी
 मोहब्बत से ज्यादा तो दर्द ही सस्ता है.

Life is too short 
Just sharmana chod dal, raaz dil ka khol dal, Aaju baaju mat dekh, i love u bol daal

🌹कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं की परेशान लोग उन्हें देखकर खुश हो जाते हैं........

उनकी बातों को अजीब क्यों  कहिये , अल्फा़ज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं........🌹

आपको अचानक कह दिया गया कि आप के पास जो नोट हैं, वो नहीं चलेंगे😳

 बदलने के लिए 50 दिन हैं आप घबरा गए😣

 और कोशिश करने लगे कि किसी भी तरह जल्द-से-जल्द अपने नोट बदल पाएं🤓

ज़रा सोचिए, एक दिन वो आने वाला है कि आप से कह दिया जाएगा कि आप के पास जो कुछ है, कुछ नहीं चलेगा😞😞

सिर्फ़ आप के  कर्म ही चलेंगे✌️ और, उन्हें बदलने के लिए 1 सैकेन्ड भी नहीं मिलेगा तो, सोचिये, क्या होगा उस दिन आप का😧

उस दिन के लिए वो इकट्ठा करें, जो  सिर्फ़ वहाँ चलेगा🙏🙏🙏

भूलना भी एक नेमत है खुदा की…

वरना इंसान को पागल कर दे यादें…👌

जीवन का बहुत सीधा सा परिचय है...

आंसू वास्तविक है... और मुस्कान में अभिनय...

🍁🌾🍁🌾🍁🌾🍁🌾
             सुबह का प्रणाम
          सिर्फ  परंपरा ही नही
                  बल्कि
           आपकी फिक्र का
            एहसास भी है...
            रिश्ते जिन्दा रहें
                   और
          यादें भी बनी रहे...
                  
           🙏सुप्रभात🙏
......📝✍🏼🌹🌹🌹
🍁🌾🍁🌾🍁🌾🍁🌾

खाना कैसा भी मिले ठुसना पड़ता हैं,
ठण्ड बहुत है रजाई में घुसना पड़ता हैं..!!😂😂

क्यों थामा था तुमने मेरा हाथ एक ‘सेकंड के लिए,
तब से यह हाथ सेकंड हैंड हो गया.......
😒😒

पाने को कुछ नहीं
ले जाने को कुछ नहीं…
उड़ जाएंगे एक दिन
तस्वीर से रंगों की तरह…

हम वक्त की टहनी पर
बैठे हैं परिंदों की तरह …

ना राज़ है “ज़िन्दगी”
ना नाराज़ है “ज़िन्दगी";
बस जो है, वो आज है “ज़िन्दगी”…

टूट इंसा जब बिखर जाता…

हाथों में कलम है पाता…

इसीलिए....

खुद की कमज़ोरीयों को जानती हूँ मैं,
इसीलिए मज़बूत हूँ मैं…

भेद-भरम को पहचानती हूँ मैं,
इसीलिए बेख़ौफ़ हूँ मै…

ग़लतियाँ भी कर चुकी हूँ मैं,
इसीलिए समझदार हूँ मैं…

दुखों से काफ़ी वाक़िफ़ हूँ मैं,
इसीलिए ख़ुश रह सकती हूँ मैं…

नफ़रत का शिकार हुई हूँ मैं,
इसीलिए अनुरागी हूँ मैं…

आँसू से शिकस्त नहीं होती हूँ मैं,
इसीलिए हँसा सकती हूँ मैं…

मेरी ख़ामियों को गिन सकती हूँ मैं,
इसीलिए खुबसूरत हूँ मैं…

मेरी उम्र भी लग जाये उसे
..
मेरा दिल लगा है जिस से
❤️

मैं कागज़ बेरंग....❤

तू रंगरेज़ मेरे अल्फाज़ो की.....❤

चल आ तेरे पैरो पर मरहम लगा दू ए-मुक्कदर,
..
कुछ चोट तो तुजे भी आई होगी,
मेरे सपनो को ठोकर मार कर
😒😒
#MJ

नज़र न आए तो सौ वहम दिल में आते हैं…

वो एक शख़्स जो अक्सर दिखाई देता है…

अभी कुछ देर और उसकी गली में ऐ दोस्त रुक जाओ …

अभी बादल बरसना है अभी खिड़की ने खुलना है…

सिर्फ तेरी एक निगाह ने
खरीद लिया मुझें…
बड़ा गुरुर था हमें कि
हम बिकते नही हैं…

तेरी कशिश दिल को
यूँ लुभा जाती है
हर किसी को बस.. 
दिवाना बना जाती है…

listen🔻🔻
Far from you
I live just after seeing it,
Come close to thoughts
I have touched you…👩‍🦳

अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे
वो दिल तोडने के लिए मशहूर थे?

वो अब राबता नहीं रखते  है_

हम भी अब वक़्त पर सो जाते है

🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂


अनमोल विचार🙏

         "नम्रता से बात करना, हर एक का आदर करना, शुक्रिया अदा करना और यदि आवश्यक हो तो, माफी भी माँग लेना, ये गुण जिसके पास हैं, वो सदा सबके करीब औऱ सबके लिये खास है।"
            
🙏आप का दिन मंगलमय रहे🙏


🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿

काटेंगे तो उम्र है...

जिएँगे तो ज़िंदगी है…

बहकना मेरी फ़ितरत में नहीं पर…

सँभलने में परेशानी बहुत है…

जिस तौर से चाहता है उस तौर से बोलेंगे…

अगर वो बेहरा है तो हम ज़ोर से बोलेंगे…
📣Love you yara

तरक्की मिल रही है ,शायरी से हमें👩‍🦳…
तुम्हारा🤴जिक्र ,मंहगा बिक रहा है…

वीर जी एडमिन इतने सारे है 
अगर 1 एक करके सायरी करे बहुत शायरी होती है 
पता नही सब मजनू हो गए सायद

मुझको भूल जाने की अगर तुम ने ठानी है…

सोच लीजिए आग अपने ही दिल को लगानी है…

इन चराग़ों मे तेल ही कम था
..
क्युं शिकवे फिर हमें हवा से रहे

बाहर बहुत ठंड है,

मुझे अपने दिल में छुपा लो 🙈

♥🙈♥🙈♥

सुन_रहे_हो_ना_....

मुझे तुम पसन्द हो इसलिए नही की तुम खूबसूरत हो ....
इसलिए कि तुममें जो ठहराव है वो मुझे सुकून देता है ....
तुम्हारा साथ होना या न होना मायने नही रखता ....
मायने रखता है तुम्हारा मुझसे बिना मिले ही मुझे महसूस कर लेना ....
तुम्हारी ख़ामोशी अक्सर गुफ्तगू करती है मुझसे ....
तुम्हारा मुझसे बात करना ही मेरे दिल का आलम बदल देता है ....
जरूरी तो नही न मेरा तुम्हें पा लेना ही मेरा इश्क़ मुक़्क़म्मल करे ....
शायद मेरे लिए तुम्हारा पाना जरूरी नही ....
तुम्हारा होना ही काफी है ....
देखो न .... 
ये तुम्हारे ख़्याल भी कितने शरारती से हैं ....
जब देखो तब मेरे ज़हन में चले आते हैं वो भी बिना दस्तक दिये .... 
आहट तक नहीं होने देते ये अपने आने की .... 
मेरी ज़िंदगी में तुम्हारे ये ख़्याल ऐसे घुल गए हैं जैसे में और तुम एक दूसरे में गुम होते हैं ....
दुनिया भर की ख़्वाहिशें एक तरफ़ और मेरा तुम हो जाना एक तरफ़ ....

रिश्ते धीरे-धीरे खत्म होते हैं...
लेकिन पता अचानक चलता है..!
If he is happy to forget me then let him be happy
Because
I don't say they miss me just be happy...

हमसे यूं बेरुखी तुम्हारी कुछ अच्छी नहीं लगती है…

नाराज ही रहना था तो मोहब्बत ही क्यूँ की…

जरा उदास सी हूं लेकिन मशहूर भी हूं 
तुम्हारे पास हूं,शायद तुमसे दूर भी हूं …

यूं पथरीले रास्तो में चलना शौक नही मेरा 
कुछ मामला चाहत का है,कुछ मजबूर भी हूं…

महोब्बत हो गयी तुमसे बस इतनी खता है मेरी…

माना की मुजरिम हूं ,मगर बेकसूर भी हूं…🥺

कोई हिन्दु कोई मुस्लिम कोई ईसाई है
..
सब ने इंसान न बनने की कसम खाई है

लोग कांटो से बच के चलते है

मैं ने फुलो से ज़ख्म खाए है
😒😔

भाड़ में जाए दुनियादारी,
बस सलामत रहे अपनी यारी।
#Yaarana

छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है..!
#Yaarana

ख्वाब भी तुम...
ख्वाबों में भी तुम...!

Kisi ke kaam na aaye to aadmi kya hai??
..
Jo apni fikr me gujre wo jindagi kya hai??

मुझे अब फर्क नही पडता दिसम्बर बीत जाने का…

उदासी मेरी फितरत है,,,इसे मौसम से क्या लेना…

तुम्हें लौटा रही हूं खत तुम्हारे…

 कभी तुम क्या थे खुद ही देख लेना…

ना करते उनसे मोहब्बत इतनी तो ठीक ही होता, हमको इतनी  भी खबर न थी, वो हमारी ही माचिस से हमारा ही घर जला देगे..😢

🍁" प्यार  "🍁
सभी  करते  है  मगर ...
कोई  दिल  से  करता  है  तो ... 💞💞
कोई  दिमाग  से  करता  है...!!!

🍁" दोस्ती  "🍁
सभी  करते  है  मगर ...
कुछ लोग  निभाते  है ..
कुछ  लोग आजमाते है....!!

🍁" रिश्ता  "🍁
कई लोगों  से  होता  है, मगर...
कोई  प्यार  से  निभाता  है  तो...
कोई  नफरत  से  निभाता  है....!!!

🍁" हमसफर "🍁
सभी  है  मगर ...
कोई  साथ  देता है,  तो ...💙
कोई  छोड़  देता है.....!!!

🍁" अहसास  "🍁
सबको  होता  है  मगर ...
कोई  महसूस  करता  है  तो ...💞
कोई  समझ नहीं पाता.....!!!

🍁" दर्द "🍁
सभी  इंसानो  में  है 
मगर ... ❣
कोई  दिखाता है  तो ... 💞💙
कोई  छुपाता है.....!!! 💔
ताल्लुकात बढ़ाने हैं तो...
कुछ आदतें बुरी भी सीख लो वरना...
..
कुछ ऐब न हों तो...
लोग महफिलों में नहीं बुलाते...

तुम महसूस करोगे हमसे दो बातें कर के
हम जमाने मे जमाने से जुदा लगते है…

शोहरत की बुलंदी भी पल भर का तमाशा है 
..
जिस डाल पे बैठे हो वो टूट भी सकती है

जय श्री राधे-दिल क ेधड़कन की साज पर मन का राग है  ये ह्रदय की पीर हैआँखों में नीर है प्रभु की तस्वीर है प्रार्थना के स्वर ये ध्वनि तुम्हारी प्रतिध्वनि है मिलने की तरह मिलना राधे राधे🙏🙏

तुफान ज्यादा हो तो कश्तियां डूब जाती  है…
और घमंड ज्यादा हो तो हस्तियाँ डूब   जाती  
 है…

पुराना ज़हर नये नाम से पिला रहा मुझे...

ये सिरफिरा इश्क़ फिर से आज़मा रहा मुझे..

सर्दी अपने शवाब पर है,
..
ऐसे मे लोगो को जितनी जरुरत अलाव और सुरज के गर्मी की होती है
..
उतनी ही महबूब से मिलन की भी।

आवाज की पहुँच होती है
कान तक…
और खामोशी की
आसमान तक…

फिर वही रात, वही गम, वही तन्हाई है ...फिर तेरी याद ने कयामत बरसाई है ...

कुछ भी कहूँ कुछ भी लिखूँ
..
आपके बिना सब अधूरा है
..
''माँ'' 😘❤️🙏🙏 ️

दर्द पा अक्सर इंसा टूट बिखर ही जाता…

शायर वो है जो बिखरे टुकड़ों को समेट खुद को सजाता…

इस महफ़िल में सायर कौन कौन है 
हाथ ऊपर उठाकर बोलये
में जिंदा हु

🔥💙🔥💙🔥💙🔥💙🔥💙🔥
सुना है आज कल वो परेशान रहती है,
   उससे कहना बे -फ़िक्र मैं भी नहीं हूँ...

सुना है वो गुमसुम रहती है,
  उससे कहना हाज़िर जहाँ मैं भी नहीं हूँ..

सुना है वो रातों को जागा करती है,
     उससे कहना सोते हम भी नहीं है...

सुना है वो चुप चुप के रोती है,
    उससे कहना हँसता मैं भी नहीं हूँ...

सुना है वो मुझे याद बुहत करती है,
        उससे कहना भूला मैं भी नहीं हूँ...

🔥💙🔥💙🔥💙🔥💙🔥💙🔥

मौसम का है असर या जादू है तेरा…

क्या बात है जो दिल बेकाबू है मेरा…

तुमने देखा है बस आँखो को??
तुमने आँखो में कहाँ देखा है…😢

तेरी हर आहट पहचानती हूँ
दिल मेरा है,पर तुझे बखूबी से जानतती हूँ…
गुड नाईट G

धोखा खाने से....
अपना कुछ नहीं जाता....

मगर धोखा देने से....
एक सच्चा रिश्ता चला जाता है....

Good morning

✍🏻

🍁सब कुछ छोड़ देना 
पर मुस्कराना और उम्मीद
कभी ना छोड़ना !!!🍁

🌻🌻 सुप्रभात 🌻🌻

दिन जल्दी जल्दी भागता हो तब देख बहारें जाड़े की 
..
और पाला बर्फ पिघलता हो तब देख सहारे जाड़े की

जब सच लिखने में घबराहट लगने लगे…

तो समझ लेना कदम गुलामी की तरफ अग्रसर हो रहा है…

आप फिर उसी अदा से अंगराई ले कर हंस दो
..
आ जाएगा पलट कर गुजरा हुआ जमाना

कौन देखे अपनी ही बर्बादी का मंज़र
हमें रूकना नहीं,चल देना ही सही लगा...

इश्क़ को दिल मे जगह दीजिए
इल्म से शायरी नही होती…

क्या करेंगे देख कर चमचमाते हाईवे...

बेटियाँ बेफिक्र घूमे, एक गली ऐसी दिखा दे...🙏🙏

आओ फ़ासला बढा कर देखें

कौन पहले बेचैन होता है ...

अब तो शक होने लगा है अपनी ही सांसों पर
कहीं ये आखिरी तो नहीं??🤫

मेरी तस्वीर बनाओ तो सब रंग भरना
पर...
जब आँखे बनाओ?
तो उसके इंतजार में आँसू बहते जरूर दिखाना…

ये जज्बात ही तो इंसान को इंसान बनाता है,
पर मुझे ये समझ नहीं आता कि गुस्से आ के अपना घर कौन जलाता है।

#Say_no_to_violence

सुनो तो...
हम फ़िर आएंगे तेरे लिए, 
मोहब्बत की एक उम्र लिखवा कर...

एक अनाम सा रिश्ता है
     मेरे तुम्हारे दरमियाँ
     शब्दों की सीमा में...
     जिसे नहीं बांधा जा सकता
     क्या नाम दूं इसे...
     प्यार, प्रेम या फिर मेरी कल्पना
     मेरा सभी कुछ तो हो...तुम G

सीख ले सको तो सीख लो
जीवन से बढकर कौन गुरू...

गर सुन सको तो सुन लो ,
अंतरात्मा से बढकर कौन है वाचक...

बह सको तो बह जाओ
हृदयधारा से बढ़कर कौन नदी...

लुटा सको तो लुटा दो
प्रेम से बढकर कौन  खुसी...

मन कहता है कि अब और जख्म नही खा

इश्क़ कहता है जरा और जरा और....

कितने दिन गुजर गए और तुमने याद भी नहीं किया...
मुझे नहीं पता था कि इश्क में छुट्टियां भी होती है...

प्रेम के आंसू जिनके बहते है...
उनके तो कान्हा अंग संग रहते है...

देखो न आज में लिखी आप कलाम देना 
रोकना नही मुझको बस साथ देना🥀

देखो न आज बाहर सर्द ठंडी हवाएं चल रही मगर आपकी यादे की हवाए झनझनाहट उठा रही है🙈

आज फिर यादे कुछ आई है 
साथ कुछ नही बस थोड़ा दर्द लाई है🥀

वेसे तो उनकी यादे जब भी आती है 
कुछ कत्लेआम दिल पे कर जाती है...

आज भी आई और कहने लगी 
आज कहा दर्द नाम करना है☹️☹️

चलो आज मेरे साथ कुछ दिखाती हु 
ज़ख्म तो बहुत है 
आज आपको यादो का दर्द दिखाती हु🥺🥺

Comments

Popular posts from this blog

50+ Health Tips in Hindi

50+ Health Tips in Hindi  H

30 best love quotes in hindi

30 best love quotes in hindi Please share the status on whatsapp and fb if you like the collection 30 best love quotes in hindi

50 + Whatsapp Hindi Positive Thoughts Status

Whatsapp Hindi Positive Thoughts Status in hindi सौ गुना बढ़ जाती है खूबसूरती, महज़ मुस्कराने से, फिर भी बाज नही आते लोग, मुँह फुलाने से...