Skip to main content

30 best love quotes in hindi

30 best love quotes in hindi Please share the status on whatsapp and fb if you like the collection 30 best love quotes in hindi

120 top whatsapp status on happiness

Whatsapp status on happiness in Hindi English Updated


सुन रहे है बाते हमारी लोग बड़े गौर से...💖

जैसे कभी गुज़रे ना हो इश्क़ के इस दौर से...💖

महफ़ूज रख, बेदाग़ रख, 
मैली ना कर ताज़िन्दगी

मिलती नहीं इंसान को, 
किरदार की चादर नई

उनकी चाल ही काफी थी 
इस दिल के होश उड़ाने के लिए …
अब तो हद हो गई 
जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे .…

अक्सर कमजोर बना देती है तारीफे,

जब सामने आती है हकीकत की दीवारें।

बहुत से रिश्ते इसलिए भी ख़त्म हो जाते है,
क्यूँकी एक सही बोल नहीं पाता और दूसरा
सही समझ नहीं पाता।

तुमसे मिलके इमली मीठी लगती है,
तुमसे बिछड़ कर शहद भी खारा लगता है।।

रूह से रूह का रिश्ता बना लेते हैं,
चल इतनी शिद्दत से दिल लगा लेते हैं।।।

ख़ता इश्क़ की हुई है तो  सज़ा भी आशिकाना हो.......सनम...!!
उम्र क़ैद की सज़ा हो और  दिल आपका क़ैदखाना हो....!!

बिन तेरे ये इतवार भी बेरहम हो जाता है...
गुजर तो जाता है मगर गुजारा नहीं जाता...!!!

मैं कुछ लिखूं और तेरे अक्स की खुशबू  ना  हो....उफ्फ्फ्फ......!🙈
ये तो तौहीन होगी मेरे लफ्ज़ो की..!!❤️

"जिस्मो के लिए तो मिल जाते है आजकल लोग हजारो,
मैँने एक शख्स को चुना है सिर्फ मोहब्बत के लिए !!" ❤️🌹

तेरी रूँह जब छुए इश्क़ को मैं उस
लम्हें का गवाह बनूँ...!!
जिन आँखों को नसीब हों नजदीकियाँ
तेरी मैं वो निगाह बनूँ.

सुनो !
सोचते हैं तुम्हारा नाम ख्वाहिश रख दें,,,
बस वही तो हो तुम हमारे लिए....!!

तस्वीरें बोलती भी हैं....
हमने कितनी दफा फोन की गैलरी से बातें की हैं।

साया हूं तेरी रूह का महज़ अफसाना नही,,
ठहरा रहूंगा तुझमें कई जन्मों जनम तक..!!

तरक्की मिल रही है शायरी से,,,
तुम्हारा हिज्र महंगा बिक रहा है साहिब...!!

तुझ से दूर रहकर ...
मोहब्बत बढ़ती जा रही है..
क्या कहूँ ...कैसे कहूँ ...
ये दुरी तुझे और करीब ला रही है...

लगता है हमारी कदर उन्हें तब होगी, 
जब मतलब के रिश्तें और रिश्तों का मतलब समझ आयेगा !!

जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना, 
मेरे हालात पर हँसना उसकी पुरानी आदत है !!

ज़ख़्म खाकर चुप रहे हम, तो नतीजा ये हुआ !
हर गली में पत्थरों के बोलबाले हो गए !!

वो साथ थे तो कुछ कह ना पाए वो दूर क्या हुए कलम ने कोहराम मचा दिया 💔😢

नही है शिकवा हमे किसी की बेरुखी से…..शायद हमे ही नही आता किसी के दिल में घर बनाना…😢😢

महफ़िल भले ही प्यार वालों की हो , उसमें रौनक तो दिल टूटे हुए आशिक़ लाते है 💔 😢

ज़िन्दगी में कुछ हसीन पल यूहीं गुज़र जाते हैं …… रह जाती है यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं 😢 💔 😒

मुझसे नहीं कटती अब ये उदास रातें कल सूरज से कहूँगा मुझे साथ लेकर डूबे

मेरी आवारगी में कुछ दखल तुम्हारा भी है

क्यों की जब तेरी याद 😢 आती है तो घर अच्छा नही लगता

माना हम आपके काबिल नहीं,,,
सामने होकर भी नजर आती मंजिल नहीं,,,
हमे अपने प्यार में तडपाने से,,,
होगा सनम कुछ भी हासिल नहीं....

ख्वाइस तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये |
शमा खामोस हो जाये और शाम ढल जाये ||
प्यार इतना करे कि इतिहास बन जाये |
और तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये||🙏🙏🙏🙏

आईना मेरा,
मेरे अपनों से बढ़कर निकला
जब भी मै रोया
कमबख्त मेरे साथ ही रोया

💞 कुछ आपका अंदाज़ है..

          कुछ मौसम भी  रंगीन है.!💞

💞 तारीफ  करूँ  या  चुप  रहूँ..

          जुर्म  दोनों  ही संगीन  है..!💞

बस तुझसे ही सीखा है सलीका लफ्ज़ सजाने का,
में कहां मुकम्मल इतना के तुझे मशहूर कर सकूं।

निगाहों से तुम्हारे दिल ♥️ का एक...
      पैगाम 🕊 लिख दूं...!!!
मुहब्बत वफ़ा का खुशनुमा अजांम... 
               लिख 🔖 दूँ..!!!!
    मेरे लबों पर  तुम शायर बन के...
             चले🚶‍♂आओ...★
सातों जनम दिल की धड़कनें तेरे नाम... 
             लिख ✍💙 दूं...!!!
   💞💙💞💙💞💙💞💙💞
            ★-★-★-★-★

♥•♥•♥•♥•♥•♥•♥•♥•♥


किसी भी रिश्ते को कितनी भी खूबसूरती से
           क्यों ना बांधा जाए,💞

अगर नज़रों में इज्जत और बोलने में
      लिहाज न हो 💔तो वह टूट जाता है...💞


✿┅═══❁✿ ♥️ ✿❁═══┅✿

क्या नशा है इश्क आज तक समझ ना पाये हम,

उन नशीली आँखों में कहीं हो ना जाऐं गुम,

युँ तो इश्क समझ नहीं आता ना जाने क्या बला थी ये

कि जुदा होने पे उनकी ये आँखे हो गई है नम..

मिलना है
तो ज़रा क़रीब से मिलो,

यूँ दूर-दूर रहकर
मुलाक़ात ज़रा अधूरी सी रहती है.....!!

♥•♥•♥•♥•♥•♥•♥•♥•♥


ये मत सोचना के आस छोड दी है...

बस अब मैंने तेरी तलाश छोड दी है...


✿┅═══❁● 💚 ●❁═══┅✿

♥•♥•♥•♥•♥•♥•♥•♥•♥


लहरे बन जाए तुफान,

तो कश्ती का काम है बहना,

कुछ तो लोग कहेंगे 

लोगों का काम है कहना,.


✿┅═══❁● 💚 ●❁═══┅✿

♥•♥•♥•♥•♥•♥•♥•♥•♥


💕💕 माना कि दो किनारो का कभी संगम नही होता

💕💕मगर साथ चलना भी तो मौहब्बत से कम नहीं होता.! 💞


✿┅═══❁● 💚 ●❁═══┅✿

♥•♥•♥•♥•♥•♥•♥•♥•♥


ये इश्क का वहम न जाने
         क्या क्या करवाता है,,,,,
तू सामने नहीं है पर
        हर जगह नज़र आता है....!!
     💕💕💕


✿┅═══❁● 💚 ●❁═══┅✿

लोगो को आह लगती है... 

.

.


तुझे मेरा सब्र लगेगा...

.................. 💔.......................

एक दिन निकला सैर🚶‍♂को,,
   मेरे दिल 💞 में कुछ अरमान थे,!!
एक तरफ थी झाड़ियाँ🦠...
           एक तरफ, श्मशान 🗻थे,!!
पैर तले इक, हड्डी👢आई,,
            उसके भी यही बयान❣थे,!!
चलने वाले संभल कर चलना,,
              हम भी कभी इंसान 🙈 थे।।

दिल के टूटने से नही होती है आवाज़!

आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़!

गम का कभी भी हो सकता है आगाज़!

और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास!

💗💗

खुदा करे, मेरी उल्फत में तुम कुछ यूँ उलझ
जाओ...!!

मैं तुमको दिल में भी सोचूँ तो तुम समझ
जाओ....!!💕


💞💔 @shayari_dil_se_k 💔💞

कुछ लोग आंसुओं की तरह होते हैं,

 पता ही नहीं चलता , 
साथ दे रहे हैं 
या
 साथ छोड़ रहे हैं....!!

💞💔 @shayari_dil_se_k 💔💞

शरारतें करने का मन अभी भी करता है..

पता नहीं बचपना जिंदा है या इश्क अधुरा है...💞

🎋 *झूठी बात पे जो वाह वाह करेंगे___*



*लोग वही आपको तबाह करेंगे___*🎋

🌹🌹

*कोई ज़िक्र नहीं,,, कोई ज़िद भी नहीं.....!!!*




*बस लत है तुम्हें चाहने की......!!!*

👨🏻‍🎤🌺

_Falak Se Tod Laya Hu, Magar Phir Se Nayi Zidd Hai,_

_Sitaare Mai Nahi Leti Mujhe Toh Chaand Lakar Do_...

महोब्बत की है तो....
हदो को क्या देखना...,,,
हमे तो बेहद महोब्बत है ,,,
अपनी मोहब्बत से...।।।। 😘

घूँघरू नहीं हूँ मैं जो तुम पायल में बाँध लो ......!!❤❤
इक बाँसुरी हूँ सुरीली मुझे होंठों पे साध लो .......!!😘😘

कभी ज्यादा,कभी थोड़े,कभी कुछ कम नजर आते हो..!!
कसम ले लो,हमे हर वक्त,तुम ही तुम नजर आते हो..!

तेरी आगोश में रह रह के बिखरने का मज़ा,
दिल से मत पूछिए सांसो में उतरने का मज़ा।

छू जाती है तुम्हारी बातें, कितनी दफ़े यूँ ही ख़्वाब बन के,
कौन कहता है कि दूर रह कर मुलाक़ात नहीं होती।💜

हमने चुन रखे है फुल सारे,
तुम आओ तो रास्ता सजा दूं।

कसक बन कर चुभती रहती हैं यादें तेरी,
बता वह कौन सा लम्हा है जिसमें तू नहीं।

हर महफ़िल में लोग हमसे एक ही सवाल किया करते है,
कोन है
वो इतना खुश नसीब जो तुम्हारी हर शायरी में उसका ही जिक्र होता है.....
(है कोई☺️☺️)

महसूस करनी थी तेरे दिल की धड़कन ऐ ज़ालिम,
यही वजह थी हमारे इज़हार-ए-इश्क की।

❤️ दीदार की तलब हो तो नजर जमाये रखना मेरे दोस्त,

क्योंकि नकाब हो या नसीब सरकता जरुर है.

💞💞💞💞💞💞💞💞

कभी-कभी हम ग़लत नहीं होते ,

    लेकिन

हमारे पास वो शब्द ही नही होते जो
हमें सही साबित कर सकें..........
😔🥀🥀🥀

शिकायत तों मुझे, खुद से है !!...
तुझसे तो " आज भी इश्क है ....

मेरी आँखों में भर गयी है वही...
हांँ वही, जिस से जी नहीं भरता....!!

मोहब्बत सिर्फ़ दो जिस्मों की दास्तां नहीं साहब,,,
ये एक रुह पर,रुह के फ़ना होने की कहानी है..!!!

कभी पलकें नीची...कभी साँस गहरी भरना...!
वो सिखाते हैं मुझे...अदाओं से मोहब्बत करना..!

कुछ कस्में हैं;
  जो हम आज भी निभा रहे हैं...!!
  तुम्हें चाहते थे;
  और तुम्हें ही चाह रहे हैं...!!

दरवाज़ा खुला रखने की पड़ गयी है आदत मुझको...
अब इससे बढ़कर तेरा इंतज़ार क्या होगा...

जीने के लिए नहीं चाहा है तुम्हें.....
तुम्हें चाहने के लिए जीते हैं अब हम...!!!

एक शख्स इस तरह मेरे दिल में उतर गया...!!
जैसे वो जानता था,,, मेरे दिल के सारे रास्ते...!!
♥♥

दरवाज़ा खुला रखने की पड़ गयी है आदत मुझको...
अब इससे बढ़कर तेरा इंतज़ार क्या होगा...

जीने के लिए नहीं चाहा है तुम्हें.....
तुम्हें चाहने के लिए जीते हैं अब हम...!!!

एक शख्स इस तरह मेरे दिल में उतर गया...!!
जैसे वो जानता था,,, मेरे दिल के सारे रास्ते...!!
♥♥

तेरे होंठो में भी क्या खूब नशा है ऐ सनम...
लगता है तेरे जूठे पानी से ही शराब बनती है..

=================
💐💐💐💐💐💐💐💐
=================

*_सीने में दिल तो हर एक के होता है लेकिन हर एक दिल में प्यार नहीं होताप्यार करने के लिए तो दिल होता है दिल में छुपाने के लिए प्यार नहीं होता।......❣_*
*____________✒*
*___________________*

शिरकत लफ्जों की यूं ना बढाओं दिल में...

वीरान  हसरतें  गुजरती  हैं  यहीं  से..

●════◄ೋღ♥ღೋ►════●
┊  ┊  ┊  ┊
┊  ┊  ┊  ★
┊  ┊  ☆
┊  ★

शिकवा तो बहुत है मगर शिकायत नही कर सकता...
मेरे होंठों को इजाजत नहीं तेरे खिलाफ बोलने की....

_ तुम आए ज़िंदगी मे कहानी बन कर,_
_ तुम आए ज़िंदगी मे रात की चाँदनी बन कर, _
_ बसा लेते है जिन्हे हम आँखो मे, _
_ वो अक्सर निकल जाते है आँखो से पानी बन कर…...❣ _
_____________✒
___________________

तुम कागजों पर और भी खूबसूरत दिखते हो...!!

यकीं नहीं तो मेरी चंद शायरी पढ़ लो ...!!!!

✍🏻❤🍂

सुन रहे है बाते हमारी लोग बड़े गौर से...💖

जैसे कभी गुज़रे ना हो इश्क़ के इस दौर से...💖

मुझे मालूम है तुम्हारी आँखों के फ़साने,

मैंने इनमें डूबकर अपनी जान बचाई है।

ये दुनियाँ वाले भी बड़े अजीब होते है 
कभी दूर तो कभी करीब होते 
दर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते 
और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है

कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की, 
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।

हर रोज आजकल मैं सरेआम बिकता हूँ.
मैं ज़मीर हूँ साहब आजकल कहां टिकता हूँ।

हाथ में कलम,✍✍
आंखों में ख्वाब लिए फिरता हूं।👇

कहानी मेरी मैं खुद लिखुगां,
कुछ गम कुछ खुशियों के पल लिखूंगा।

तकदीर में लिखा कौन बदलेगा,
 जब मेरी किस्मत मैं खुद लिखुगा।

मैंने कहा मैंने मेरा सबकुछ तुम्हे दिया...

तुमने सुना मैंने तुम्हारा सब छीन लिया....

तुझे हम इश्क करना सिखायेगे 

दो पल रुक तुझे धरती पे ही जन्नत दिखाएंगे।

बर्फ का वो शरीफ टुकड़ा                                                                     जाम में क्या गिरा... बदनाम हो गया

देता जब तक अपनी सफाई...                                                 वो खुद शराब हो गया...

मेरा प्यार सच्चा था 

इसलिए तेरी याद आती है,

अगर तेरी बेवफाई भी सच्ची है 

तो अब यादों में मत आना।

बदलती चीजें हमेशा अच्छी लगती है पर 

बदलते हुये अपने कभी अच्छे नहीं लगते।

आखिर क्यों बदलते है 
जिसे हम अपना समझते है, 

और क्यों पराये 
अपनो से बढ़कर साथ निभाते हैं।

लाख करो गुज़ारिशें, लाख दो हवाले,

बदल ही जाते हैं, आखिर बदल जाने वाले..!!

Comments

Popular posts from this blog

50+ Health Tips in Hindi

50+ Health Tips in Hindi  H

30 best love quotes in hindi

30 best love quotes in hindi Please share the status on whatsapp and fb if you like the collection 30 best love quotes in hindi

50 + Whatsapp Hindi Positive Thoughts Status

Whatsapp Hindi Positive Thoughts Status in hindi सौ गुना बढ़ जाती है खूबसूरती, महज़ मुस्कराने से, फिर भी बाज नही आते लोग, मुँह फुलाने से...